Haryana में कांग्रेस की हार पर Sanjay Raut बोले ‘EVM की धोखाधड़ी’, महाराष्ट्र में धोखाधड़ी की संभावना को किया खारिज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Sanjay Raut

Shiv Sena UBT Dussehra Rally: मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित दशहरा रैली (Dussehra rally) में शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने हरियाणा चुनाव में ईवीएम धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग (Election Commission) पर सवाल उठाए है. उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव में सुबह कांग्रेस की 72 सीटें दिखाई गईं, लेकिन दोपहर तक बीजेपी की सरकार बन गई. संजय राउत ने इसे ईवीएम की धोखाधड़ी करार देते हुए कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने महाराष्ट्र की जनता को इस प्रकार की धांधली से सावधान रहने की अपील की.

Read More: Ratan Tata के निधन पर दुनिया भर के नेताओं ने जताया शोक, इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भेजा पत्र

आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बताते चले कि शिवसेना (UBT) के प्रमुख नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने भी दशहरा रैली को संबोधित किया. इस दौरान आदित्य ठाकरे ने कहा कि 14 साल में उन्होंने कभी इस मंच पर भाषण नहीं दिया, क्योंकि उनके पिता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) जब मौजूद होते हैं, तो वह नहीं बोलते. रैली के दौरान आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार आखिरी समय तक कैबिनेट मीटिंग करती रहेगी, जब तक कि अदानी के काम पूरे नहीं हो जाते.

उन्होंने दावा किया कि एक अधिकारी ने उनसे कहा था कि आचार संहिता तभी लागू होगी जब अदानी के काम पूरे हो जाएंगे. आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने मुंबई के विकास कार्यों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार महाराष्ट्र के कई बिजनेस गुजरात ले जा रही है, और जल्द ही महाराष्ट्र का मंत्रालय भी गुजरात में ले जाने की तैयारी हो रही है. उन्होंने A से Z तक कई घोटालों का खुलासा होने का दावा किया और कहा कि सभी विभागों में सरकार ने घोटाले किए हैं.

उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर किया हमला

उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर किया हमला

आपको बता दे कि शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी रैली में अपने समर्थकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उनके सामने केंद्र के अब्दाली जैसे लोग खड़े हैं, लेकिन शिवसेना के कार्यकर्ता उनके लिए शस्त्र हैं. उद्धव ने कहा कि अगर उनके पास शिवसेना के शेर जैसे समर्थक न होते, तो वह यहां खड़े नहीं होते. उन्होंने अपनी पुरानी सहयोगी बीजेपी पर भी निशाना साधा. उद्धव ने पूछा कि क्या उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़कर सही फैसला किया या नहीं. उन्होंने कहा कि संकट के समय में जिस पार्टी को हाथ दिया था, वही आज दुश्मन बनकर खड़ी है. उन्होंने बीजेपी पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए अपनी पार्टी के फैसलों को सही ठहराया.

Read More: DU के पूर्व प्रोफेसर GN Saibaba का निधन, पित्ताशय के संक्रमण से पीड़ित थे

बीजेपी और शिंदे सरकार पर तीखा हमला बोला

शिवाजी पार्क में आयोजित इस दशहरा रैली में शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने बीजेपी और शिंदे सरकार पर तीखा हमला बोला है. संजय राउत ने चुनावी धांधली का आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र में इसे रोकने की बात की, जबकि आदित्य ठाकरे ने सरकार पर भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप लगाए है. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से अपने अलग होने के फैसले को सही ठहराया और अपने समर्थकों को संघर्ष के लिए तैयार रहने का संदेश दिया.

Read More: Baba Siddique की गोली हत्या को लेकर सियासत तेज, मल्लिकार्जुन खरगे भड़के बोले…दु:खद निधन शब्दों से परे स्तब्ध करने वाला

Share This Article
Exit mobile version