Sanjay Nirupam On Bengaluru Stampede: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास आरसीबी की जीत के बाद मचे भगदड़ के हादसे पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना के लिए स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। निरुपम ने हादसे की उचित जांच की मांग करते हुए कहा कि अगर किसी मंत्री की लापरवाही सामने आती है, तो उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
Read More: Rafale Fighter Jet: भारत में होगा राफेल फाइटर जेट का निर्माण, डसॉल्ट और टाटा में बड़ा समझौता
संजय निरुपम ने उठाए सवाल
संजय निरुपम ने याद दिलाया कि पिछले साल मुंबई में भी एक बड़े स्तर पर आईपीएल जीत का जश्न मनाया गया था, लेकिन मुंबई पुलिस की सटीक योजना की वजह से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मुंबई में इससे दस गुना ज्यादा लोग थे, फिर भी किसी को खरोंच तक नहीं आई। इससे साफ होता है कि बेंगलुरु प्रशासन ने कोई पूर्व तैयारी नहीं की थी।
‘आरसीबी की जीत का जोश था जबरदस्त, लेकिन सरकार नाकाम रही’
निरुपम ने कहा कि आरसीबी की ऐतिहासिक जीत को लेकर बेंगलुरु में जबरदस्त उत्साह था। यह अनुमान पहले से लगाया जा सकता था कि हजारों लोग जश्न में शामिल होंगे। लेकिन राज्य सरकार ने न तो भीड़ नियंत्रण के उपाय किए और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। उन्होंने बताया कि ना तो बैरिकेडिंग थी, ना ही भीड़ को दिशा देने के लिए पर्याप्त पुलिस बल।
‘राजनीतिक प्रचार के लिए खिलाड़ियों का इस्तेमाल’
शिवसेना नेता ने आरोप लगाया कि कुछ राजनेता फोटो खिंचवाने और मंच पर दिखने के लिए खिलाड़ियों के साथ मंच साझा कर रहे थे। उनका ध्यान भीड़ प्रबंधन या सुरक्षा पर नहीं था। निरुपम ने कहा कि ऐसी गैर-जिम्मेदाराना हरकतें नहीं होनी चाहिए थीं, खासकर तब जब हजारों लोग एक जगह पर एकत्र हो रहे हों।
‘बेंगलुरु पुलिस पूरी तरह फेल’
संजय निरुपम ने कहा कि बेंगलुरु पुलिस पूरी तरह नाकाम रही और यह एक प्रशासनिक विफलता का उदाहरण है। उन्होंने मांग की कि पूरे हादसे की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जो भी इस लापरवाही का दोषी पाया जाए, उस पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि सरकार की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में जानें गई हैं, इसलिए सरकार जवाबदेह है।
बता दें कि 4 जून को बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे ने सरकार की आयोजन क्षमता और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब संजय निरुपम के बयानों ने इस बहस को और तेज कर दिया है।
Read More: RCB Victory Parade Stampede: आरसीबी के जश्न में मची भगदड़, 11 की मौत, आयोजकों पर एफआईआर दर्ज