आदिपुरूष पर कार्यवाही की मांग को लेकर सनातन महासभा ने खोला मोर्चा

Komal
By Komal

लखनऊ संवाददाता -विभांशु मणि त्रिपाठी

लखनऊ: देश में आदिपुरुष फिल्म को लेकर हलचल तेज है कोई फिल्म को बैन करने की मांग कर रहा है तो कोई फिल्म में बदलाव करने की बात कह रहा है। वहीं राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में सनातन महासभा की तरफ से इस फिल्म में काम करने वाले सभी किरदार एवं फिल्म निर्माता पर एफ आई आर दर्ज करने के लिए ज्ञापन दिया गया।

इस दौरान सनातन महासभा के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण की अगुवाई में दर्जनों पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे और फिल्म निर्माता और फिल्म से जुड़े सभी लोगों पर कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी देकर अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम कड़ा रुख अपनाएंगे

पिक्चर में रामायण और भगवान श्री राम जी के साथ किया गया कुठाराघात

वही साथ ही आदि पुरुष पिक्चर में रामायण और भगवान श्री राम जी के साथ कुठाराघात किया गया है बिल्कुल विपरीत करके दिखाया गया है और जिस भाषा में पिक्चर को दिखाया गया है वह गली मोहल्लों की भाषा है ऐसी भाषा का प्रयोग धार्मिक डायलॉग्स में नहीं करना चाहिए भगवान राम जिस भाषा का प्रयोग करते थे।

Read More : लखनऊ विश्वविद्यालय को प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया रैंकिंग 2023 में सम्मानित स्थान हुआ प्राप्त

वह प्यार और सद्भावना की थी हम इस पिक्चर को साफ कराने की मांग करते हैं बदलाव करके पिक्चर के डायलॉग को फिर से लाया गया है इसका भी हम विरोध करते हैं पर प्रतिबंध लगना चाहिए अब अधिकांश लोग देखना पसंद नहीं करते हैं। इस पिक्चर को और हमारे संगठन की यही मांग है पूरी तरीके से इस फिल्म पर लगाई जाए।

सनातन महासभा के कोऑर्डिनेटर में प्रवक्ता विकास मिश्रा का कहना है कि बार-बार हमारे धार्मिक ग्रंथों और हमारे देवी-देवताओं पर फिल्म जगत के लोग निशाना साध रहे हैं और इसे रोकना होगा। और हमारा संगठन इस फिल्म के ट्रेलर से ही प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है और साथ ही संसद बोर्ड की तरफ से नोटिस जारी की गई थी और सेंसर बोर्ड की तरफ से अगर इसे पारित किया गया है।

नोटिस जारी किया गया है तो यह निश्चित है और अब बहुत देर हो चुकी है और बहुत लोगों ने इस पिक्चर को देखा है और अब प्रशासन को फिल्म से जुड़े लोग पर करवाई शुरू करना चाहिए

Share This Article
Exit mobile version