Samsung ने लॉन्च किया स्मार्ट स्नीकर्स,अब जूते से कंट्रोल होगा आपका फोन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Samsung Shortcut Limited Edition Sneaker: टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर दिन कुछ ना कुछ नया हो रहा है. खासकर कनेक्टेड डिवाइसेस का काफी तेजी से विस्तार हो रहा है. यानी ऐसे डिवाइसेस जो एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं. जैसे आपके ईयरबड्स और स्मार्टवॉच, जो फोन से जुड़े हुए होते हैं और फोन के कई फीचर्स को आप इनकी मदद से कंट्रोल कर सकते हैं.अब इसी कड़ी में कंपनी ने एक और वियरेबल जोड़ दिया है,जो कि स्मार्ट स्नीकर्स है.

Read More: चंदू चैम्पियन के प्रीमियर में पहुंची Vidya Balan,ट्रांसफॉर्मेशन ने खींचा सबका ध्यान

स्मार्ट स्नीकर्स रोमांचक उपयोग के साथ आते

samsung sneakers

सैमसंग द्वारा लॉन्च किए गए ये स्मार्ट स्नीकर्स एक रोमांचक उपयोग के साथ आते हैं. इनमें एक टच पैड और वायरलेस कनेक्टिविटी होती है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को कंट्रोल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप इन स्नीकर्स के माध्यम से अपने फोन पर म्यूजिक प्ले कर सकते हैं, कॉल्स रिसीव कर सकते हैं, या अन्य एप्लिकेशन्स को नियंत्रित कर सकते हैं. ये नई उपयोगिता उपकरण टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जो हमारे दैनिक जीवन को और भी आसान और संगठित बनाने में मदद करता है.

एक लिमिटेड एडिशन स्नीकर लॉन्च किया

लिमिटेड एडिशन स्नीकर

Samsung ने “Shortcut” नामक एक लिमिटेड एडिशन स्नीकर लॉन्च किया है जिसे Cheil Benelux, Elitac Wearables, Bruut Amsterdam, और स्नीकर डिजाइनर Roel van Hoff के साथ की योजना में लॉन्च किया गया है. यह स्नीकर एक उपयोगकर्ता अनुभव को बढ़ाने के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी और टच-सेंसिटिव तकनीक का उपयोग करता है, जिससे उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन को बिना हाथ लगाए नियंत्रित कर सकते हैं.

Read More: Jharkhand News: बेकाबू ट्रक ने ऑटोरिक्शा को मारी टक्कर, 5 पांच लोगों की मौत

स्नीकर्स में विशेष सेंसर्स दिए गए

आपको बता दे कि स्नीकर्स में विशेष सेंसर्स दिए गए हैं जो आपको सैमसंग फोन से कनेक्ट करने में मदद करते हैं. इनमें टच-सेंसिटिव तकनीक है जिससे आप अपने फोन को बिना हाथ लगाए नियंत्रित कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप इन स्नीकर्स के माध्यम से म्यूजिक प्ले कर सकते हैं या फिर किसी कोल को रिसीव कर सकते हैं. इस तरह के उपकरण टेक्नोलॉजी के साथ आधुनिकीकरण को बढ़ावा देते हैं और उपयोगकर्ताओं को अधिक संगठित और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करते हैं.

किसने इन स्नीकर्स को डिजाइन किया ?

इन स्नीकर्स में पांच अलग-अलग मूवमेंट्स का इस्तेमाल करने से आप पांच विभिन्न एक्शन पर प्रभावी रूप से कार्रवाई कर सकते हैं . इसमें एल्गोरिद्म का उपयोग मोशन रिकॉग्निशन में किया जाता है जो इसे बहुत ही स्मार्ट और एक्यूरेट बनाता है. डिजाइनर Roel van Hoff ने इन स्नीकर्स को गैलेक्सी और यूनिवर्स से प्रेरित डिजाइन दिया है, जिससे इनकी एक अद्वितीय और आकर्षक दिखावट है. यह संयुक्त रूप से एक मजबूत तकनीकी और डिजाइन प्रस्तुति प्रतीत होती है.

कहां से खरीदें ?

samsung app

Samsung के इस लिमिटेड एडिशन स्नीकर्स की बिक्री केवल नीदरलैंड में Samsung Members प्लेटफ़ॉर्म के मेंबर्स पैन बेस के लिए होगी. इन स्नीकर्स की विशेषता और मानक को देखते हुए, कंपनी ने केवल 6 इकाइयों की तैयारी की है. इसके लिए फैंस 9 जुलाई तक Samsung Members ऐप के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं और 15 जुलाई को विजेता का ऐलान होगा.

Read More: मुश्किल में फंसे क्रिकेटर से सांसद बने Yusuf Pathan..नगर निगम ने जारी किया अतिक्रमण का नोटिस

Share This Article
Exit mobile version