Samsung ने लॉन्च की अपने अनपैक्ड इवेंट की तारीख…

Shobhna Rastogi
By Shobhna Rastogi

Technology: साउथ कोरियन tech दिग्गज Samsung ने जल्दी ही में पुष्टि की है कि कंपनी अपने अगले Galaxy Unpacked event का आयोजन साउथ कोरिया में करेगी। अब कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा भी कर दिया है। Samsung का आने वाला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 26 जुलाई को सुबह 07:00 बजे होगा। कंपनी ने जो पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है उससे मालूम चलता है कि नेक्स्ट जनरेशन का फोल्डेबल स्मार्टफोन भी दस्तक दे सकता है।

गैलेक्सी अनपैक्ड लॉन्च इवेंट Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही यूट्यूब चैनल पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन के अलावा कंपनी इस इवेंट में अपने कुछ और डिवाइसेज भी लॉन्च कर सकती है, इसमें Samsung Galaxy Watch 6 सीरीज, टैबलेट और ईयरफोन शामिल भी हो सकते हैं।

जाने कैसा होगा Galaxy Z Fold 5 ?

आप को बता दें कि Galaxy Z Fold 5 में थोड़ा छोटा और हल्का डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा यह ज्यादा मजबूत संरचना और बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस देने की उम्मीद है। दूसरी ओर Galaxy Z Flip 5 में बड़ा फ्रंट-फेसिंग डिस्प्ले और ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर मिलने की आशा है।

सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर रिजर्वेशन की पेशकश भी कर रही है। अगर ग्राहक प्री-ऑर्डर करते हैं तो उन्हें $50 (लगभग 4,122 रुपये) का क्रेडिट दिया जाता है। रिजर्वेशन विंडो आज रात से 25 जुलाई तक खुली रहेगी। बताते चले कि इससे पहले सैमसंग ने बाजार में कई फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है।

कैसा दिखेगा Samsung Galaxy Z Fold 4 5G ?

Samsung Galaxy Z Fold 4 5G में 7.60 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2176×1812 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 10 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 4 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में 4400 mahकी बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 में 6.7 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,640 पिक्सल और aspect ratio 22:9 है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर 4nm Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर काम करता है। इस फोन में 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड प्राइमरी कैमरा और 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है साथ ही फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Share This Article
Exit mobile version