Samrat Choudhary ने 22 महीने बाद उतारी पगड़ी,सरयू में लगाई आस्था की डुबकी,प्रभु श्रीराम के किए दर्शन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Samrat Choudhary

Samrat Choudhary: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज अपने दल-बल के साथ पटना से अयोध्या धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरयू नदी में स्‍नान कर पगड़ी उतर दी. सम्राट चौधरी के साथ बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने सरयू में डुबकी लगाई और इसके बाद प्रभु श्रीराम के दर्शन किए. बता दे कि उन्होंने 22 महीनों बाद अपनी पगड़ी खोली और इसे भगवान रामलला को समर्पित कर दी.

Read More: Hathras Stampede: सबूत छिपाने के लिए बाबा के सेवकों ने चप्पलों को खेतों में फेका

सरयू में डुबकी लगाने से पहले मीडिया से की बातचीत

सरयू में डुबकी लगाने से पहले मीडिया से की बातचीत

बताते चले कि सरयू नदी में स्नान करने से पहले सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत की ..इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान राम को समर्पण करना था और आज अयोध्या नगरी में आकर सरयू नदी में स्नान करके ये मुरेठा पिछले 22-23 महीने से बांधकर रखा था.

ये भगवान राम के चरणों में समर्पित करूंगा. वहीं उन्होंने डुबकी लगाने के बाद
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया..जिसमें उन्होंने लिखा कि बंदउँ अवध पुरी अति पावनि. सरजू सरि कलि कलुष नसावनि॥ प्रनवउँ पुर नर नारि बहोरी। ममता जिन्ह पर प्रभुहि न थोरी॥ सुबह अयोध्या धाम में पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाई और हमारे इष्ट, प्रभु श्रीराम को स्तुति कर मुरेठा खोला. जय अयोध्या धाम की 🚩जय-जय श्रीराम की.

सम्राट चौधरी ने लिया था संकल्प

सम्राट चौधरी ने लिया था संकल्प

आपको बता दे कि कि सम्राट चौधरी ने सितंबर 2022 में अपनी मां के निधन के बाद पगड़ी (मुरेठा) बांधा था. उन्होने इस दौरान संकल्प लिया था कि नीतीश कुमार को जब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी से नहीं हटा देंगे, तब तक वह मुरेठा नहीं उतारेंगे. दरअसल, नीतीश कुमार उस समय महागठबंधन में थे और चौधरी की पार्टी बीजेपी विपक्ष में थी. लेकिन जनवरी 2024 में राजनीतिक समीकरण बदलने के साथ ही नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो गए थे.

Read More: इनके ऊपर 6 केस दर्ज..जिसमें यौन शोषण भी शामिल..तो किस बात के बाबा?Hathras मामले पर बोले पूर्व DGP

विधानसभा चुनाव को लेकर क्या बोले सम्राट चौधरी?

विधानसभा चुनाव को लेकर क्या बोले सम्राट चौधरी?

सम्राट चौधरी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमलोगों 2024 के चुनाव में पूर्ण रूप बिहार की जनता ने 75 प्रतिशत सीटें दिलाने का काम किया. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2024 में भी बिहार की जनता एनडीए को पूर्ण समर्थन देने का काम करेगी.

कौन है सम्राट चौधरी?

सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी को राकेश कुमार के नाम से भी जाना जाता है. वर्तमान में वे नीतीश कुमार के अधीन बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं. वह भारतीय जनता पार्टी से बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. सम्राट चौधरी मार्च 2023 से भाजपा बिहार इकाई के पार्टी अध्यक्ष रहे हैं. वह राष्ट्रीय जनता दल सरकार में विधान सभा के सदस्य और बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

चौधरी बिहार राज्य के लिए भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में 2019 में अपना पहला कार्यकाल समाप्त होने के बाद 2020 में एमएलसी के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए हैं. 2014 में, सम्राट ने तेरह विधायकों को पार्टी के अलग समूह के रूप में तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल में विभाजन की योजना बनाई , जो बाद में भाजपा में शामिल हो गए. 2022 में उन्हें बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता के रूप में चुना गया.

Read More: Hathras: प्रशासन ने जारी की मृतकों की लिस्ट,भोले बाबा की गिरफ्तारी पर क्या बोले DGP प्रशांत कुमार?

Share This Article
Exit mobile version