Bihar Vidhansabha News:बिहार में एनडीए गठबंधन वाली नीतीश कुमार की सरकार ने विधानसभा में आज अपना बजट पेश कर दिया है.वित्त विभाग का प्रभार संभाल रहे वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पहली बार आज 2024-25 का बजट पेश किया.वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बिहार का 2 लाख 78 हजार 425 करोड़ रूपये का बजट पेश किया है.इस दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि,बजट में सबसे अधिक खर्च शिक्षा पर किया जाएगा.शिक्षा के लिए बजट में 52639.03 करोड़ रूपये रखे गए हैं.विधानसभा में बजट पेश करने से पहले सम्राट चौधरी ने कहा कि,मैं नीतीश कुमार को विशेष तौर पर धन्यवाद देता हूं.पहली बार वित्त मंत्री के तौर पर मैं बजट पेश कर रहा हूं.बिहार की जनता को मैं आश्वस्त करता हूं कि,विकास के मुद्दे पर हमारी सरकार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
Read More:गुजरातियों के खिलाफ विवादित बयान पर Tejashwi Yadav को राहत,SC ने रद्द किया मानहानि का मामला
बजट पेश करने के दौरान सदन में विपक्ष का हंगामा
सम्राट चौधरी ने आगे सदन को बताया कि,मैं पहली बार वित्त मंत्री के हैसियत से बजट पेश कर रहा हूं.विपक्ष के विधायक वेल में प्रदर्शन कर रहे हैं.बिहार में सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है.मुझे ये बताते हुए हर्ष हो रहा है कि,बिहार की अर्थव्यवस्था दूसरे राज्यो से बेहतर रही है.बिहार का विकास दर 10.4 है,ये पूरे देश में सबसे अधिक है।आपको बता दें कि,सम्राट चौधरी ने सदन में जैसे ही बजट पढ़ना शुरू किया,वैसे ही विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
Read More:किसान आंदोलन से शंभू बॉर्डर पर तनाव,छोड़े आंसू गैस के गोले,पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
बिहार में सबसे तेजी से गरीबी घटी है-सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने सदन को बताया कि,बिहार के माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय एवं आध्यात्मिक स्कूलों में ड्रॉप आउट पर भारी गिरावट दर्ज हुई है.2015-16 से 2022-23 के बीच प्राथमिक शिक्षा पर 25 फीसदी,उच्च शिक्षा पर 39.4 फीसदी और माध्यमिक स्तर पर 40 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है.सम्राट चौधरी ने बताया,बिहार में गरीबी दर में 18.13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है जबकि पूरे देश की गरीबी दर में केवल 9.89 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.उपमुख्यमंत्री ने बताया कि,बिहार में सबसे तेजी से गरीबी घटी है।
राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा-वित्त मंत्री
सम्राट चौधरी ने सदन में आज अपना पहला बजट पेश करते हुए कहा कि,बिहार का विकास दर दूसरे राज्यों से काफी आगे है.बिहार के लिए उसका विकास दर बढ़ना गर्व की बात है.बिहार का विकास दर 10.4 प्रतिशत है जो देश में सबसे ज्यादा है.सकल घरेलू उत्पाद भी डेढ़ गुना बढ़ा है.बिहार मे परिवहन और संचार का बजट पहले से ज्यादा बढ़ा है.परिवहन और संचार का बजट अभी 46,729 करोड़ है.बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ सामाजिक विकास पर भी जोर दिया गया है.आर्थिक विकास के साथ सामाजिक विकास पर सरकार का जोर है.जिससे एससी-एसटी समाज के बच्चों के सपने भी पूरे हो रहे हैं.राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है.राज्य के खिलाड़ी ज्यादा पदक लेकर आएं इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है।
Read More:समाजवादी पार्टी के Rajya Sabha उम्मीदवारों ने Akhilesh की मौजूदगी में दाखिल किया नामांकन
2 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर निकले-सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने बजट पेश करते हुए सदन को बताया कि,बिहार की गरीबी दर में 8 फीसदी से ज्यादा गिरावट हुई है.2 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.देश में पहली बार बिहार में जातीय गणना हुई है.दिव्यांग जन को 4 प्रतिशत शैक्षणिक आरक्षण दिया गया है.कृषि के क्षेत्र में भी रिकॉर्ड उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.बिहार में चतुर्थ कृषि रोड मैप लागू किया गया और बिहार में निवेश लाने की सरकार की कोशिश जारी है.94 लाख परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं,अधिकतम दो लाख रुपये अनुदान देने का फैसला लिया गया है।