Sambhal: संभल में स्थित विवादित जामा मस्जिद को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ है जहां विवादित जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर बीते कई दिनों से विवाद की स्थिति देखी जा रही थी लेकिन आखिरकार उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मस्जिद की रंगाई पुताई के कार्य की शुरुआत हो चुकी है।इस बीच जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर की रंगाई-पुताई का काम जोरों पर है रंगाई-पुताई का काम ASI के निर्देशों के बाद किया जा रहा है जिसका उद्देश्य मस्जिदों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण को बनाए रखना है चौथे दिने भी रंगाई पुताई का काम जारी रहा।
विवादित जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का कार्य जारी

संभल के विवादित स्थल जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर की रंगाई पुताई लगातार जारी है खासबात ये है कि,मस्जिद की दीवार पर बने हिस्से पर गोल्डेन कलर की बनी आकृति को भी सफेद रंग से रंगा जा रहा है…देखने वाली बात ये होगी कि,मस्जिद का गुंबद जो अभी फिलहाल हरे रंग का है अब वो किस रंग का रंगा जाता है?क्या वो फिर से हरा कलर का ही होगा या उसे भी सफेद कर दिया जाएगा।शाही जामा मस्जिद के एडवोकेट सदर जफर अली ने कहा,एएसआई की टीम मिलकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं हो सकता है कल को हम पूरा काम कंप्लीट कर लें।एएसआई ने कहा,हमारी सारी बिल्डिंग सफेद होती है तो उसमें सफेद रंग ही किया गया है हमने उसमें कोई विरोध नहीं किया।
मस्जिद को भगवा रंग से रंगने की मांग!
दरअसल 4 दिन पहले नाथ संप्रदाय के एक महंत बालयोगी दीनानाथ ने मस्जिद को भगवा रंग से रंगने की मांग की थी।उन्होंने कहा था,यह सरकारी बिल्डिंग है किसी व्यक्ति विशेष या मुस्लिम समाज की बिल्डिंग नहीं है। हमारी सरकार,कोर्ट और जिला प्रशासन से मांग है अगर रंगाई-पुताई का काम मुस्लिमों के हिसाब से हो रहा है तो हिन्दुओं के हिसाब से भी होना चाहिए अगर वह हरा रंग पोतने का प्रयास करेंगे तो हमारी मांग रहेगी कि, इसमें भगवा रंग भी इस्तेमाल हो।
ASI टीम की देखरेख में हो रहा रंगाई-पुताई का काम

हालांकि सदर जफर ने कहा,हम एएसआई का सहयोग कर रहे हैं और वह लोग हमारा साथ ही उन्होंने कहा कि,जैसा चाहो वैसा कर लो हमें कोई परेशानी नहीं है एएसआई द्वारा किए गए रंग से हम संतुष्ट हैं,हमें कोई आपत्ति नहीं, कोई विवाद नहीं है,गुंबद पर एलिमेंट पेंट हुआ है उस पर कराना नहीं है।अगर एएसआई उसे करना चाहे तो कर सकती है हमें कोई भी आपत्ति नहीं है लाइटों की रोशनी से माशाल्लाह बहुत रौनक आ रही है और मस्जिद अच्छी लग रही है,इसकी टूट-फूट बाद में सही करा ली जाएगी।