Sambhal News: सांसद जिया रहमान बर्क की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही है.सांसद के विवादित घर पर पुलिस के अफसरों ने पहुंचकर नपाई की.माना जा रहा है कि बर्क के अवैध घर पर जल्द बुलडोजर एक्शन देखने को मिल सकता है.संभल के सांसद जिया रहमान बर्क की मश्किलें बढती हुई नजर आ रही है. जिया रहमान बर्क के घर पुलिस टीम की हलचल बता रही है कि बर्क पर मुसीबतों का पहाड़ टूटने वाला है.दरअसल बर्क पर बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने के मामले में अब कार्रवाई होना करीब करीब तय हो गया है.जिया रहमान बर्कके घर पीले पंजे का प्रहार हो सकता है.
Read More: Saharanpur Case: सहारनपुर हत्याकांड में बड़ा खुलासा! जादू-टोना …बाबाओं के चक्कर काट रहा था योगेश
सांसद पर 500 रुपये का लगा था जुर्माना

बताते चले कि, मकान के निर्माण को लेकर जो दस्तावेज मांगे गए थे उनमे से कोई भी दस्तावेज बर्क के वकील अब तक नहीं दे पाए.यहीं नहीं सांसद के वकील कोई भी प्रमाण अपने पक्ष में नहीं दे पाए.उन्होंने पहले मकान सांसद के नाम पर नहीं होने का दावा किया और मकान का पुराना बताया. मगर साक्ष्य पुराना देने के लिए वकील लगातार कोर्ट से समय मांगते रहे. साक्ष्य में विलंब होने पर कोर्ट ने सांसद पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया था.
HC की गाइडलाइन पर बर्क को नोटिस

अब प्रशासन की टीम ने बर्क के घर पहुंचकर नपाई का काम किया और माना जा रहा है कि बर्क के घर पर भी बुलडोजर एक्शन देखने को मिल सकता है.यहीं नहीं जिया रहमान बर्क पर कानूनी तलवार भी लटकती हुई नजर आ रही है.दरअसल संभल हिंसा मामले में सांसद बर्क भी आरोपी बनाए गए हैं.पुलिस प्रशासन उन्हें नोटिस कर सकता है.इसीलिए माना जा रहा है कि सांसद जिया रहमान बर्क पर शिकंजा कस सकता है…देखने वाली बात होगी कि सांसद जिया रहमान बर्क कैसे इन मुश्किलों से खुद को बचा पाते है.
Read More: Saurabh Rajput Murder Case: सौरभ हत्याकांड में नया मोड़! मुस्कान की मां ने किया चौंकाने वाला खुलासा