संभल : डॉ. शाने रब के समर्थन में उतरा आईएमए..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

संभल संवाददाता : मुबारक अली

संभल : डॉ. शाने रब हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही के पीछ नगर के कुछ चिकित्सकों का हाथ होने के शक की अफवाह फैलने और सोशल मीडिया पर कुछ चिकित्सकों पर अभद्र टिप्पणी किये जाने के बाद आईएमए की ओर से सम्पन्न बैठक में चिकित्सकों ने चिंता व्यक्त की। इस दौरान डॉ. शाने रब प्रकरण में जिलाधिकारी से वार्ता करने का निर्णय भी लिया गया।

उत्पीड़न की घटनाओं पर आईएमए ने जताई चिंता व्यक्त

नगर के विक्रम पैलेस में सम्पन्न आईएमए की बैठक में चिकित्सकों ने डॉक्टरो के उत्पीड़न की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई। इस दौरान डॉ. शाने रब हॉस्पिटल पर हुई कार्यवाही को लेकर कहा गया कि, हॉस्पिटल पर कार्यवाही एक राजनीतिक व्यक्ति द्धारा हुई शिकायत का परिणाम है, जो कि उत्पीड़न के दायरे मे आता है।

डॉक्टरो ने डॉ. शाने रब हॉस्पिटल प्रकरण में डीएम मनीष बंसल से भेंट कर प्रकरण का हल तलाश करने का निर्णय लिया। बैठक मे किसी भी राजनीतिक व्यक्ति का नाम लिए बगैर कहा कि सम्भल के किसी  डॉक्टर का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा। बैठक मे जिन चिकित्सकों के लिए सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है ,उन चिकित्सकों ने साफ कहा कि डॉ. शाने रब हस्पिटल पर कार्यवाही मे उनका की कोई भूमिका नही है।

READ MORE : भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम का एलान

आरोपियों के होगी सख्त कार्यवाही- राजेश सिंघल

जबकि बैठक मे भाजपा नेता राजेश सिंघल के बारे मे कहा कि उनके द्धारा शिकायत जायज नही है। आज भाजपा नेता ने डॉ. शाने रब हॉस्पिटल के विरूध कार्यवाही करायी है ,कल वे किसी और डॉक्टर की शिकायत कर कार्यवाही कराएंगे। बैठक मे कहा गया कि अगर डॉ. शाने रब हॉस्पिटल  प्रकरण में आईएमए पूरी तरह डॉ. शाने रब के साथ है।

READ MORE : Noise ने भारत में लांच की सबसे सस्ती स्मार्टवॉच, कीमत जान रह जाएंगे दंग..

बैठक में ये लोग हुए शामिल

इस मौके पर निर्णय लिया लिया गया कि अगर डॉ. शाने रब प्रकरण मे राजनीतिक दबाव के चलते आगे कार्यवाही की गई और हॉस्पिटल से सील नही हटवाई गई तो आईएमए से जुड़े सभी चिकित्सक हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। डॉ. यूसी सक्सैना , डॉ. अरविन्द, डॉ. अतुल ,डॉ. अनिल ,डॉ. कफील ,डॉ. एके त्यागी ,डॉ. सरताज , डॉ. संजय ,डॉ. सुधांसु ,डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. मसूद , डॉ. फहद ,डॉ. शाने रब ,डॉ. शिखा, डॉ. भारत, डॉ. शम्स, डॉ. आदि समेत संभल के समस्त चिकित्सक मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version