Samajwadi Party Released : समाजवादी पार्टी ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने 6 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है.जारी की गई इस लिस्ट में सपा ने संभल,बागपत,गौतमबुद्धनगर,घोसी,मिर्जापुर और पीलीभीत लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है.सपा की ओर से जारी गई इस लिस्ट के बाद अब मिर्जापुर और पीलीभीत सीट पर चल रहा सस्पेंस भी खत्म हो गया है क्योंकि माना जा रहा था कि,सपा पीलीभीत सीट से भाजपा नेता वरुण गांधी जबकि मिर्जापुर से पल्लवी पटेल को टिकट दे सकती है लेकिन पार्टी ने अपनी छठी लिस्ट जारी करके इस सस्पेंस को खत्म कर दिया है।
Read more : ISIS इंडिया चीफ हैरिस फारूकी गिरफ्तार,सीमा पार करते ही STF ने दबोचा
सपा ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट
आपको बता दें कि,इससे पहले समाजवादी पार्टी ने संभल लोकसभा सीट से वरिष्ठ नेता रहे शफीकुर्रहमान बर्क को उम्मीदवार बनाया था लेकिन कुछ दिनों पहले उनके निधन के कारण पार्टी ने उनके पोते जियाउर रहमान बर्क को टिकट दिया है।समाजवादी पार्टी ने अपनी दूसरी सूची 19 फरवरी को जारी की थी जिसमें यूपी से 11 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था.सपा ने गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इस लिस्ट में अफजाल अंसारी के अलावा हरेद्र मलिक को मुजफ्फरनगर से नीरज मौर्य को आंवला सीट से,राजेश कश्यप को शाहजहांपुर से,ऊषा वर्मा को हरदोई सीट से,आरके चौधरी को मोहनलालगंज से,एसपी सिंह पटेल को प्रतापगढ़,रमेश गौतम को बहराइच लोकसभा सीट पर,श्रेया वर्मा को गोंडा सीट से,वीरेंद्र सिंह को चंदौली और रामपाल राजवंशी को मिश्रिख लोकसभा सीट से पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था।
Read more : Delhi में बड़ा हादसा, दो मंजिला इमारत गिरने से 2 की मौत,बचाव कार्य जारी
मिर्जापुर,पीलीभीत सीट से उम्मीदवारों का ऐलान
समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की छठी लिस्ट अपना दल कमेरावादी की ओर से तीन सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान के बाद जारी की गई है.अपना दल की ओर से जिन तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है उसमें फूलपुर,मिर्जापुर और कौशांबी सीट शामिल है।समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर सीट से राजेंद्र बिंद को अपना प्रत्याशी बनाया है.फूलपुर और कौशांबी लोकसभा सीट पर पर 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी जबकि सपा के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे थे.पल्लवी पटेल सिराथू सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक हैं उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को हराकर जीत हासिल की थी।
Read more : Jaipur में दिल दहला देने वाला हादसा,सिलेंडर से घर में लगी आग, 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
16 मार्च को जारी की थी 5वीं लिस्ट
समाजवादी पार्टी ने 16 मार्च को उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की थी.जिसमें सपा की ओर से आजमगढ़ लोकसभा सीट से धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया गया है.सपा की इस लिस्ट में गौतमबुद्ध नगर से डॉ महेंद्र नागर को,सुल्तानपुर से भीम निषाद को,इटावा से जितेंद्र दोहरे को जालौन से नारायण दास अहिरवार और मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी को अपने उम्मीदवार बनाया था।