समाजवादी पार्टी ने मेरठ सीट पर बदला उम्मीदवार,एडवोकेट Bhanu Pratap की जगह अतुल प्रधान को दिया टिकट

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Eolection 2024: सोमवार रात को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मेरठ सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए पहले घोषित प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह एडवोकेट की जगह सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान को टिकट दिया है.अखिलेश यादव ने आगरा सीट पर सुरेश चंद कदम को अपना प्रत्याशी बनाया है.अब जब लोकसभा चुनाव में बेहद कम वक्त बचा है ऐसे में अभी भी कई दलों की ओर से सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया जाना बाकी है तो चुनाव से पहले घोषित सीटों पर प्रत्याशी अपना नामांकन करना भी शुरु कर चुके हैं।

read more: ‘मेरे करीबी के माध्यम से मुझे BJP ज्वाइन करने का मिला ऑफर’ Atishi का भाजपा को लेकर बड़ा दावा

RLD के साथ आने से पश्चिमी यूपी में BJP को फायदा?

आपको बता दे कि,मेरठ से भाजपा ने अरुण गोविल को अपना प्रत्याशी बनाया है जो आज मेरठ से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में अपनी चुनावी रैली का आगाज कर चुके हैं जहां रैली में पीएम मोदी के साथ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और खुद अरुण गोविल भी मौजूद रहे थे।पश्चिमी यूपी में तेजी से राजनीतिक समीकरण बदलते दिखाई दे रहे हैं जहां भाजपा को जाट प्रभाव वाले क्षेत्रों मेरठ,मथुरा,बागपत,मुजफ्फरनगर,बुलंदशहर,बिजनौर,मुरादाबाद,सहारनपुर में आरएलडी के एनडीए गठबंधन के साथ आने पर इसका सीधा फायदा मिलता देख इंडिया गठबंधन में हलचल तेज हो गई है।

अतुल प्रधान ने सपा प्रमुख का जताया आभार

समाजवादी पार्टी की ओर से सोमवार को दो सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान किया गया है इसमें आगरा सीट से सुरेश चंद कदम जबकि मेरठ से प्रत्याशी बदलकर अतुल प्रधान को टिकट दिया गया है.समाजवादी पार्टी इससे पहले भी नोएडा,बदायूं और मुरादाबाद में अपना प्रत्याशी बदल चुकी है.सपा प्रमुख ने मुरादाबाद से एसटी हसन की जगह रुचिवीरा को उम्मीदवार बनाया है।सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान ने मेरठ सीट से प्रत्याशी घोषित होने की खबर पर सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का धन्यवाद जताते हुए लिखा है,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी को हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने मेरठ की महान जनता की आवाज बुलंद करने का एवं सेवा का मौका दिया.हम सब मिलकर गरीब-नौजवान-किसान के हक एवं न्याय के लिए निरंतर संघर्ष करेंगे।

कई नामों को लेकर चल रही थी चर्चा

बताया जा रहा है कि,समाजवादी पार्टी में मेरठ सीट पर सुप्रीमकोर्ट के वकील भानु प्रताप सिंह के टिकट कटने की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी.इसके चलते मेरठ सीट पर कई दावेदारों के नामों पर खींचतान जारी थी,मेरठ से सपा की ओर से विधायक शाहिद मंजूर और रफीक अंसारी के नाम की चर्चा भी तेज थी.ये दोनों मेरठ से सपा विधायक हैं शाहिद मंजूर सपा की पूर्व सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.इसके अलावा मेरठ से योगेश वर्मा का नाम भी खूब तेजी से दौड़ा लेकिन अतुल प्रधान का नाम इन सबमें सबसे आगे था जिसके बाद सपा प्रमुख की मुहर लगते ही मेरठ से समाजवादी पार्टी ने अतुल प्रधान के नाम की घोषणा कर दी है।

read more: Chitrakoot में बड़ा हादसा,डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर,5 लोगों की मौत

Share This Article
Exit mobile version