NEET परीक्षा में धांधली के खिलाफ समाजवादी छात्र सभा का जोरदार प्रदर्शन

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Akhilesh Yadav

Lucknow News: मंगलवार को राजधानी लखनऊ (Lucknow) में समाजवादी (Samajwadi) छात्र सभा ने नीट (NEET) परीक्षा में धांधली, पीजीसी परीक्षा स्थगित करने और पेपर लीक के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र सभा के नेताओं ने अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ का विरोध करते हुए एनटीए (NTA) को बर्खास्त करने और नीट परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की मांग की। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र और समाजवादी छात्र सभा के सदस्य शामिल हुए।

Read more: BSP सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान: सत्ता पक्ष और विपक्ष मिले हुए

भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी

प्रदर्शन के दौरान छात्र सभा के नेताओं ने भाजपा (BJP) सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने तख्तियां लहराकर अपनी नाराजगी जताई। सपा छात्र सभा के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। पुलिस ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मुख्यालय के सामने बैरिकेडिंग कर रखी थी। जैसे ही कार्यकर्ता राजभवन की तरफ बढ़े, पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान पुलिस और छात्र नेताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्र सभा के नेताओं को हिरासत में ले लिया।

Read more: UP में बड़ा घोटाला: सिद्धार्थनगर में महिलाओं के नाम पर लाखों का फर्जी Loan

अखिलेश यादव का सरकार पर हमला

सपा छात्र सभा के प्रदर्शन से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी पेपर लीक मामले को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। शिक्षा और परीक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर नकल माफिया के हवाले कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार एक भी परीक्षा पारदर्शिता से कराने में सक्षम नहीं है। पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है।

Read more: NDA की ओर से ओम बिरला होंगे LS अध्यक्ष के उम्मीदवार!कांग्रेस ने भी उतारा अपना उम्मीदवार

सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार ने 10 साल के शासन में पूरे सिस्टम को खोखला कर दिया है। यह सरकार न केवल छात्रों और युवाओं के भविष्य से बल्कि पूरे देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) की सरकार पूरी तरह से झूठ और फूट पर आधारित है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश में सूदखोरों का आतंक है और कर्जदार आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं।

Read more: Lucknow में योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

अपराधियों को संरक्षण

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। खुलेआम गोलियां चल रही हैं, हत्याएं हो रही हैं। पुलिस प्रशासन और भाजपा के कार्यकर्ता पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं। थानों में हिरासत के दौरान हत्याओं का रिकार्ड बन गया है। कानून व्यवस्था पर सरकार का नियंत्रण खत्म हो चुका है। यूपी में हालात शर्मनाक हो गए हैं और आम जनता बेबस है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार से बौखलाई भाजपा सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है।

NEET-PG Exam Postponed:  NEET PG की नई तारीख का एलान जल्द,आज होनी थी NEET PG की प्रवेश ||
Share This Article
Exit mobile version