Sam Pitroda: देश में हो रहे 18वीं लोकसभा चुनाव के बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स का समर्थन कर देश में नई बहस छेड़ दी. चुनावी माहौल में हर रोज राजनीतिक दलों के दिग्गज चुनावी सभाएं करते हुए दिखाई दे रहे है. इसी कड़ी में भाजपा भी अपने 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जनता को साधने में जुटी हुई है. पीएम मोदी से लगाकार सीएम योगी और अमित शाह तक सभी नेता अलग-अलग क्षेत्रों में रैलियां और जनसभाएं कर रहे है.जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के दिग्गज नेता अपने भाषण के जरिए सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान को लेकर लगातार तंज कसने में जुटे हुए है.
Read More: ‘भारत की सनातन संस्कृति को गाली देना फैशन सा बन गया है’,सीतापुर में विपक्ष पर CM योगी का निशाना
विरासत टैक्स के बाद अब क्या बोल गए सैम पित्रोदा ?
सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स का समर्थन कर देश में नई बहस छेड़ दी उसके बाद अब एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है,जिससे सियासी घमासान शुरु हो गया है.सैम पित्रोदा ने दुनियाभर में भारत की विकासगाथा और लोकतंत्र के बेहतरीन उदाहरण के तौर पर सामने आने का उल्लेख करते हुए कुछ ऐसा कह डाला जिसपर विपक्षी बीजेपी हमलावर हो गई है. सैम पित्रोदा ने कहा कि पूर्वी भारत के लोग जहां चाइनीज जैसे लगते हैं, वहीं दक्षिण भारतीय अफ्रीकन लगते हैं. इतनी विविधता होने के बावजूद भारत एक है.
सफल लोकतंत्र पर बात करते हुए विवादित टिप्पणी की
बताते चले कि, सैम पित्रोदा ने भारत की विकासगाथा और सफल लोकतंत्र पर बात करते हुए विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि भारत ने पूरी दुनिया में खुद को एक सफल लोकतांत्रिक देश के तौर पर विकसित किया है. पित्रोदा ने आगे कहा कि देश के लोग पिछले 75 वर्षों से बेहतरीन माहौल में एक साथ रहते आ रहे हैं. द स्टेट्समैन अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, हम भारत जैसे विविधतापूर्ण देश को एक साथ रख सकते हैं- जहां पूर्व के लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम के लोग अरब जैसे, उत्तर के लोग शायद गोरे जैसे दिखते हैं और दक्षिण भारत के लोग अफ़्रीकी जैसे दिखते हैं. इसके बावजूद इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम सभी भाई-बहन हैं.
Read More: लोकसभा चुनाव के बीच BJP में शामिल हुईं ये टीवी एक्ट्रेस..
भाजपा ने सैम पित्रोदा के बयान पर बोला हमला
सैम पित्रोदा के इस बयान के सामने आने के बाद सियासी घमासान चालू हो गया है. इसको लेकर भाजपा ने उनपर तीखा हमला बोला है.BJP प्रवक्ता सीआर केसवन ने सैम पित्रोदा को कांग्रेस पार्टी का शकुनी करार दिया है. केसवन ने कहा, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस प्रमुख (सैम पित्रोदा) की नस्लभेदी टिप्पणी ने कांग्रेस पार्टी के खतरनाक और विभाजनकारी मानसिकता को उजागर कर दिया है. पित्रोदा का बयान सामने आने के बाद पूर्वोत्तर भारत के मुख्यमंत्रियों ने कांग्रेस पर हमला बोला है. असम और मणिपुर के सीएम ने कांग्रेस से माफी की मांग की है. मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह ने कहा कि कांग्रेस भारत को धार्मिक आधार पर बांटना चाहती है.
Read More: क्या Covid Vaccine की वजह से Shreyas Talpade को आया था हार्ट अटैक?