Bigg Boss OTT 3 के इस सीजन में नहीं दिखेंगे सलमान,ये एक्टर संभालेगा शो की कमान!

Mona Jha
By Mona Jha

Bigg Boss OTT 3 : Bigg Boss हाउस मतलब फुल ऑन ड्रामा है शायद इसी वजह से लोग इस शो को देखने के लिये बेताब रहते हैं। इस शो को लेकर फैन्स बहुत ज्यादा उत्साहित रहते हैं। Bigg Boss ने कईयों की अब तक ज़िन्दगी बदल दी है,कई फ्लॉप सेलेब्स को हिट बना दिया तो कई को आम से रातों-रात फेमस भी कर दिया और यही वजह है लोग इस शो का हिस्सा बनने के लिए बेताब रहते हैं।इस बीच हाल ही में एक खबर सामने आई है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’में सलमान की जगह अनिल कपूर शो को होस्ट करेंगे।

Reda more : Realme लेकर आया दो लेटेस्ट ऑडियो डिवाइस, जानिए इसकी खासियत और प्राइस

फैंस सलमान खान को शो को होस्ट करते हुए नहीं देख पाएंगे

हालांकि बाद में मेकर्स ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया, जिससे सभी को लगने लगा था कि सलमान खान अब इस शो को होस्ट नहीं कर सकते हैं। बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था और दूसरे सीजन को सलमान ने को होस्ट किया था। हालांकि इस साल फैंस सलमान खान को शो को होस्ट करते हुए नहीं देख पाएंगे।

Reda more : डोंबिवली में फैक्टरी में विस्फोट लगी भीषण आग, 6 की मौत, 48 घायल..

बॉलीवुड के इस पॉपुलर एक्टर का नाम हुआ फाइनल!

कुछ दिन पहले ऐसा कहा जा रहा था कि मेकर्स कथित तौर पर सलमान की जगह अनिल कपूर, संजय दत्त या करण जौहर को होस्ट बनाने का प्लान बना रहे हैं। हालांकि इस बारे में कुछ भी पुष्टि नहीं की गई थी। लेकिन हाल ही में मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रोमो शेयर कर सभी को हैरान कर दिया।

Reda more : मनोज बाजपेयी ने अपनी फिल्म “भैया जी” को लेकर क्यों कही ये बात…

‘ये सीजन होगा खास! एकदम झक्कास’

प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया – बिग बॉस ओटीटी का अगला सीजन देख कर बाकी सब भूल जाओगे। क्योंकि ये सीजन होगा खास! एकदम झक्कास’।’झक्कास’ शब्द से सभी को यकीन हो गया कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को अनिल कपूर ही होस्ट करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अनिल कपूर को शो होस्ट करने के लिए मोटी रकम वसूल रहे हैं।

Reda more : बसपा सुप्रीमो ने चुनावी जनसभा में बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर जमकर बोला हमला…

इस दिन से शुरू होगी Bigg Boss OTT 3

वहीं रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस ओटीटी 3 को कथित तौर पर प्रीमियर की तारीख मिल गई है.दरअसल,बिग बॉस ओटीटी 3 इस साल 15 मई 2024 से शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है.हालांकि शो के मेकर्स की ओर से शो के प्रीमियर की तारीख के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.गौरतलब है कि,सिंगर श्रीराम चंद्रा, यूट्यूबर रोहित जिंजुर्का, आर्याषीं शर्मा, संकेत उपाध्याय, तुषार सिलावत भी नजर आ सकते हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 पॉपुलर सीजन था.जिसका खिताब एल्विश यादव ने जीता था जबकि यूट्यूबर अभिषेक मल्हन पहले रनर अप थे…इसके बाद से ज्यादातर यूट्यूबर को अप्रोच किया जा रहा है।

Share This Article
Exit mobile version