Salman Khan: बॉलीवुड के जानें मानें अभिनेता सलमान खान को लोग बेहद पसंद करते हैं। अभी सुबह-सुबह एक्टर की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल का माहौल बना दिया है। दरअसल, इस पोस्ट में एक्टर ने एक संदेश लिखा है, जो कि चर्चा का विषय बना हुऐ है। आइए जानते हैं कि आखिर इस पोस्ट में ऐसा क्या लिखा था जिसे लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं?
Read more: Ramayana First Look: रामायण की पहली झलक जारी, रणबीर-यश का लुक देख फैंस हुए दीवाने
सलमान खान की तस्वीर ने खींचा सबका ध्यान
अभिनेता सलमान खान ने आज यानी शुक्रवार को 1 बजकर 11 मिनट पर एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया। जिसमें कैमरे की ओर देखते हुए एक्टर पोज देते हुए दिखाई दे रहें हैं। इस फोटो में एक्टर टी-शर्ट पहने बेहद ही स्मार्ट दिख रहे हैं इसके साथ इनके पीछे अभिनेता का पोस्टर भी रखा हुआ था, जिसकी बस एक झलक ही दिखाई दे रही थी।
सलमान ने ट्वीट कर लिखा…
आपको बता दें कि, इस पर अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेहनत करो सही दिशा में। उन्हीं पर वो मेहरबान और बनाएगा उन्हींको उनके हुनर का पहलवान। अंग्रेजी में आप अनुवाद कर सकते हैं।’
पोस्ट को लेकर यूजर्स की प्रतक्रियाएं आईं सामने…
वहीं, दूसरी तरफ इस पोस्ट के आते ही नेटिजंस की प्रतक्रियाएं भी देखने को मिल रहीं हैं। बता दें कि, एक यूजर ने लिखा की, ‘अभिनेता की आगामी फिल्म गलवान का पोस्टर.’ साथ ही एक दूसरे यूजर का कहना है कि, ‘ वो सलमान के इस विचार से सहमति रखते हैं कि मेहनत से सफलता जरूर मिलती है.’ इसके साथ-साथ यूजर ने कहा कि वाह, भाईजान का पोस्टर आग नहीं जलवा है।
सलमान खान की नेटवर्थ…
आपको बता दें कि, सलमान खान की नेटवर्थ तकरीबन 350 मिलियन डॉलर के आसपास है। बता दें कि वह बॉलीवुड के सबसे कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं और फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट, टीवी शो (“बिग बॉस”), और अपने प्रोडक्शन हाउस “सलमान खान फिल्म्स” से मोटी कमाई करते हैं। इसके साथ ही उनके पास रियल एस्टेट, फार्महाउस, लग्ज़री गाड़ियाँ और खुद का फैशन ब्रांड भी है।