Realme 11 Pro+ 5G की सेल शुरू, अब 2 हजार रुपये सस्ते लाएं में घर…

Shobhna Rastogi
By Shobhna Rastogi

Realme का 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला पहला स्मार्टफोन Realme 11 Pro+ 5G आप सभी के लिए बाजार मे उपलब्ध हो गया है। इच्छुक ग्राहक इस फोन को रियलमी इंडिया की वेबसाइट, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अन्य ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकेगें। इस फोन की प्री-बुकिंग 8 जून से शुरु हो गई थी और बता दें कि 15 जून को रात 12 बजे से बिक्री होना भी शुरू हो चुका है। आइए रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी पर मिलने वाले ऑफर के साथ स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।

Realme 11 Pro+ 5G की कितनी है कीमत और क्या मिलेगा ऑफर…

Realme 11 Pro+ 5G के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 है। वहीं 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह Astral Black, Sunrise Beige और Oasis Green में उपलब्ध है।

शुरुआती सेल के दौरान ग्राहक ICICI, HDFC और SBI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके 8GB + 256GB वेरिएंट पर 2,000 रुपये की भारी छूट पा सकते हैं। इसके अलावा पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये का और डिस्काउंट भी मिल सकता है। वहीं ग्राहकों को 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल सकता है।

12GB + 256GB वेरिएंट के लिए की खरीद पर ग्राहक 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन ले सकते हैं। हालांकि इस वर्जन पर कोई बैंक डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। फिर भी यूजर्स अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हुए 500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

Realme 11 Pro+5G में क्या है फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Realme 11 Pro+ में 6.70 इंच की फुल एचडी प्लास AMOLED डिस्ले भ दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टसम पर काम करता है। Realme 11 Pro+ में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है ,जो कि 100 वॉट फास्टह चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Realme के इस फोन में 200 मेगापिक्सोल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सडल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सिल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फीं कैमरा दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्लेगा फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी भी शामिल है।

Share This Article
Exit mobile version