‘Salaar’ ने की ताबड़तोड़ कमाई,दुनियाभर में बज रहा डंका

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Salaar: एक्टर प्रभास की फिल्म सलार जब से रिलीज हुई है, तभी से फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करने में लगी हुई है। 22 दिसंबर को रिलीज हुई सलार ने बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अपना जलवा बरकरार रखा हुई है। फिल्म रिलीज के 2 हफ्तों के बाद भी करोड़ों की कमाई कर रही है। देश ही नहीं बल्कि फिल्म विदेशों में भी अपना डंका पीट रही है। अब तक फिल्म के कलेक्शन के साथ प्रभास की ‘सलार’ 2023 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों में शामिल हो गई है। अब इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की लेटेस्ट जानकारी सामने आ गई है।

read more: क्या डायबिटीज में केला खाना सही है या नही…

डबल डिजिट से सिंगल डिजिट में आई

मिली जानकारी के अनुसार फिल्म दुनियाभर में कमाई के मामले में डबल डिजिट से सिंगल डिजिट में आ गई है। फिल्म ने दूसरे गुरुवार को 9.28 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और अब तक ‘सलार’ ने दुनियाभर में 659.69 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। ये फिल्म तेजी से 700 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी।

जानें अब तक फिल्म की कितनी हुई कमाई

  • पहला दिन- 176.52 करोड़
  • दूसरा दिन – 101.39 करोड़
  • तीसरा दिन- 95.24 करोड़
  • चौथा दिन- 76.91 करोड़
  • पांचवां दिन- 40.17 करोड़
  • छठवा दिन- 31.62 करोड़
  • सातवां दिन- 20.78 करोड़
  • आठवां दिन – 14.21 करोड़
  • नौवां दिन- 21.45 करोड़
  • दसवां दिन – 23.09 करोड़
  • ग्यारहवां दिन – 25.81 करोड़
  • बारहवां दिन – 12.15 करोड़
  • तेरहवां दिन – 11.07 करोड़
  • चौदहवां दिन- 9.28 करोड़
  • टोटल- 659.69 करोड़

प्रभास ने साल 2023 में सफलता का स्वाद चखा

आपको बता दे कि शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के ठीक एक दिन यानी 22 दिसंबर, 2023 को प्रभास की ‘सालर’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। तब से ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। साल 2017 में ‘बाहुबली 2’ की सफलता के बाद प्रभास ने साल 2023 में सफलता का स्वाद चखा है। इस बीच उनकी ‘साहो’, ‘राधे श्याम’, ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थीं। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ‘सालार’ में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है।

read more: राम मंदिर के लिए चले लंबे संघर्ष से जुड़े ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ नारे के पीछे की क्या है कहानी?जानिए यहाँ…

Share This Article
Exit mobile version