Sakshi Malik ने एक बार फिर से Sanjay Singh के खिलाफ खोला मोर्चा..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Sakshi Malik News: देश के लिए ओलंपिक लाने वाली साक्षी मलिक ने बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह पर निशाना साधा है. साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से संजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साक्षी मलिक ने आरोप लगाए है कि केंद्र सरकार की संजय सिंह के खिलाफ गतिविधियों को सस्पेंड करने के बावजूद वे खिलाड़ियों को फर्जी सर्टिफिकेट बांट रहे है.

read more: Tea Side Effects: अगर आप भी अधिक चाय पीते है,तो हो जाएं सावधान!

क्या लिखा सोशल मीडिया पर?

साक्षी मलिक ने बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह पर सवाल उठाते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- ‘भारत सरकार ने बृजभूषण सिंह के साथी संजय सिंह की गतिविधियों को सस्पेंड कर दिया था, उसके बावजूद संजय सिंह अपनी मनमर्जी चलाकर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप करवा रहा है और खिलाड़ियों को फर्जी सर्टिफिकेट बांट रहा है, जोकि गैर-कानूनी है.’

संजय सिंह पर उठाए सवाल..

इसी कड़ी में साक्षी मलिक ने आगे कहा कि ‘खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित रेसलिंग नेशनल चैंपियनशिप जयपुर में आयोजित की जानी है. उससे पहले ही कुश्ती पर अपना दबदबा साबित करने के लिए संजय सिंह गैर कानूनी तरीके से अलग नेशनल चैंपियनशिप के सर्टिफिकेट दस्तखत कर बांट रहा है. संस्था का सस्पेंडेड आदमी कैसे संस्था के पैसे का दुस्र्पयोग कर सकता है.’

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से की अपील

साक्षी मलिक ने कहा कि ‘कल जब खिलाड़ी इन सर्टिफिकेट को लेकर नौकरी मांगने जाएंगे, तो कार्रवाई गरीब खिलाड़ियों पर होगी. जबकि खिलाड़ियों की कोई गलती नहीं है. कार्रवाही तो ऐसे फ्रॉड करने वाले संजय सिंह पर अभी से होनी चाहिए. जिसकी गतिविधियों पर रोक लगाये जाने के बावजूद यह सब फर्जीवाड़ा कर रहा है. मैं खेलमंत्री अनुराग ठाकुर जी अपील करती हूं कि आप इस मसले को देखें और खिलाड़ियों का भविष्य खराब होने से बचाएं.’

read more: CM Hemant Soren से आज ED करेगी पूछताछ,अगर हुई गिरफ्तारी,तो किसकी होगी ताजपोशी?

Share This Article
Exit mobile version