Saiyaara Worldwide Collection: यशराज बैनर तले बनी रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ ने ना सिर्फ भारतीय दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि विदेशी ऑडियंस पर भी गहरा असर छोड़ा है। 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 19 दिनों में वर्ल्डवाइड 502.74 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। घरेलू बॉक्स ऑफिस के मुकाबले इसकी अंतरराष्ट्रीय कमाई कहीं ज्यादा तेज रही है। अमेरिका, यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में इसे खास रिस्पॉन्स मिल रहा है।
ओपनिंग डे से ही शानदार शुरुआत
बताते चले कि, फिल्म ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 28 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसमें से ओवरसीज मार्केट से 2 करोड़ की कमाई हुई थी। किसी ने नहीं सोचा था कि एक रोमांटिक फिल्म इतनी बड़ी स्पीड से बॉक्स ऑफिस पर दौड़ेगी। लेकिन अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी, और मोहित सूरी का निर्देशन मिलकर फिल्म को सुपरहिट बना चुके हैं।
ओवरसीज मार्केट में ‘छावा’ को पीछे छोड़ चुकी है ‘सैयारा’
आपको बता दे कि, सबसे खास बात यह है कि सैयारा ने विदेशों में कमाई के मामले में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को पीछे छोड़ दिया है। जहां ‘छावा’ का ओवरसीज लाइफटाइम कलेक्शन 92 करोड़ था, वहीं ‘सैयारा’ ने अब तक 129.63 करोड़ कमा लिए हैं। ये आंकड़े साबित करते हैं कि भारतीय रोमांस को अब दुनियाभर में सराहा जा रहा है।
मंगलवार को भी अच्छा कलेक्शन, एक दिन में 4 करोड़ जोड़े
हाल ही में सामने आए कलेक्शन के अनुसार, मंगलवार को फिल्म ने विदेशों में 4 करोड़ रुपये की कमाई की। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड बिजनेस 502 करोड़ के पार पहुंच गया है। इस आंकड़े को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘सैयारा’ अब 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन चुकी है।
‘छावा’ के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड के करीब पहुंची ‘सैयारा’
अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या ‘सैयारा’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ‘छावा’ का 750 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। फिलहाल फिल्म को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 248 करोड़ रुपये और कमाने हैं। लेकिन जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखकर यह मुमकिन लगता है। ‘सैयारा’ की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय सिनेमा का रोमांस अब सिर्फ देश तक सीमित नहीं है। विदेशी बाजार में भी इस शैली की फिल्मों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म ‘छावा’ को पूरी तरह पीछे छोड़ पाती है या नहीं।
