Saiyaara Worldwide Collection Day 18: अहान पांडे और अनीत पड्डा की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार से दौड़ रही है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि कमाई के मामले में भी बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ ने केसरी चैप्टर 2, ऋतिक रोशन की वॉर और अजय देवगन की रेड 2 जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है.
‘सुल्तान’ को भी पछाड़ा, हिंदी सिनेमा में किया राज
हाल ही में ‘सैयारा’ ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’ को भी लाइफटाइम इंडियन कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया. यह फिल्म केवल हिंदी सिनेमा में ही नहीं, बल्कि अन्य भाषाओं की फिल्मों को भी पछाड़ने के लिए तैयार है. हिंदी बेल्ट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के बाद अब इस फिल्म का अगला टारगेट साउथ इंडियन फिल्मों के रिकॉर्ड हैं.
2022 की सबसे बड़ी साउथ फिल्म को भी दी मात
‘सैयारा’ ने साल 2022 में रिलीज हुई मणिरत्नम की बहुप्रशंसित फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन – 1’ (PS-1) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम स्टारर PS-1 ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कुल 498 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, ‘सैयारा’ ने 18वें दिन तक 499 करोड़ की कमाई कर इस रिकॉर्ड को पार कर लिया है.
18 दिन में बनाया ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर दबदबा
भले ही ‘सैयारा’ ने शुरुआत में 28 करोड़ की ओपनिंग की थी, लेकिन इसके बाद फिल्म ने तेज रफ्तार पकड़ ली. पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद, 16 दिनों के भीतर इसने 478.16 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया था। 18वें दिन तक फिल्म का कुल कलेक्शन 499 करोड़ पहुंच गया.
ओवरसीज में भी बनी सुपरहिट, ‘छावा’ को पछाड़ा
विदेशों में भी ‘सैयारा’ को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने अब तक ओवरसीज मार्केट में 129.29 करोड़ की कमाई की है, जबकि शरद केलकर स्टारर ‘छावा’ की ओवरसीज कमाई महज 92 करोड़ रही थी। इस मामले में भी ‘सैयारा’ ने अपना दबदबा कायम किया है.
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 499 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद अब ‘सैयारा’ की नजर उन फिल्मों पर है जो 700 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी हैं। अगर रफ्तार यही रही, तो फिल्म जल्दी ही वर्ल्डवाइड टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है.
Read More: Rani Mukerji Visits: 30 साल बाद नेशनल अवॉर्ड जीतकर भावुक हुईं रानी, पहुंचीं सिद्धिविनायक