Saiyaara Collection Day 4: 2025 की सबसे चर्चित फिल्म बन चुकी ‘सैयारा’ ने ओपनिंग डे से लेकर वीकेंड के आखिरी दिन तक बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडस्ट्री को चौंका दिया है। डायरेक्टर मोहित सूरी की यह फिल्म, जिसमें नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पेड्डा नजर आ रहे हैं, हर दिन के साथ नया रिकॉर्ड बना रही है। वीकेंड खत्म होने के बाद भी इस फिल्म की रफ्तार थमती नहीं दिख रही, जो इसे बाकियों से अलग बनाती है।
Read more: Shahrukh USA Trip: चोट बिल्कुल भी गंभीर नहीं है, फिर भी शाहरुख अमेरिका गए! क्यों?
वीकडेज में भी ‘सैयारा’ की कमाई में कोई गिरावट नहीं
आमतौर पर वीकडेज में फिल्मों की कमाई गिर जाती है, खासकर जब कोई छुट्टी न हो। लेकिन ‘सैयारा’ ने इस नियम को भी गलत साबित कर दिया है। फिल्म के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि सोमवार को भी इसका कलेक्शन दमदार बना हुआ है। सैक्निल्क के अनुसार, शाम 7:10 बजे तक फिल्म ने 12.01 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था, जिससे कुल कमाई 96.01 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं।
पहले वीकेंड में 84 करोड़ की कमाई
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘सैयारा’ को एक ‘सुनामी’ और ‘तूफान’ बताते हुए फिल्म के शुरुआती तीन दिनों के आधिकारिक आंकड़े साझा किए हैं। पहले दिन फिल्म ने 22 करोड़, दूसरे दिन 26.25 करोड़ और तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह ‘सैयारा’ ने सिर्फ तीन दिनों में 84 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
‘छावा’ को टक्कर देती नजर आ रही है ‘सैयारा’
इस साल अब तक ‘छावा’ ही एकमात्र फिल्म थी, जिसने पहले सोमवार को 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन ‘सैयारा’ की मॉर्निंग और दोपहर की ऑक्युपेंसी रिपोर्ट ‘छावा’ से बेहतर है। सैक्निल्क के मुताबिक, सोमवार को फिल्म की मॉर्निंग ऑक्युपेंसी 21.54% और दोपहर की 41.23% रही, जबकि ‘छावा’ की ऑक्युपेंसी क्रमश: 17.8% और 27.11% थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘सैयारा’ 22 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर सकती है।
60 करोड़ में बनी फिल्म ने 3 दिन में ही कमा लिए 119 करोड़
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये है। महज तीन दिनों में फिल्म ने 119 करोड़ रुपये की कमाई करके अपने बजट से लगभग दोगुना कमा लिया है। यह उपलब्धि खास इसलिए भी है क्योंकि फिल्म में नए चेहरे हैं। डायरेक्टर मोहित सूरी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर यह साबित कर दिया है कि कंटेंट और प्रजेंटेशन मजबूत हो, तो स्टार पावर भी पीछे छूट सकती है।
‘सैयारा’ ने बॉलीवुड को एक नई उम्मीद दी है कि अगर फिल्म की कहानी और निर्देशन दमदार हो, तो नए कलाकार भी करोड़ों की कमाई कर सकते हैं। अब देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म ‘छावा’ के 600 करोड़ क्लब को भी चुनौती दे पाएगी।
Read more: Chandra Barot Passed Away: डॉन’ फेम निर्देशक चंद्र बरोट का निधन, 7 साल से चल रहे थे बीमार