Saiyaara Box Office Collection Day 3: अहान पांडे और अनीता पड्डा की फिल्म सैयारा ने रिलीज के पहले ही दिन यानी की 18 जुलाई को ही एक धमाकेदार एट्री की, जिसमें फिल्म ने करोड़ो कमाए और इसी के साथ फिल्म ने आगे की रफ्तार भी पकड़ी हुई है। बता दें कि, फिल्म में अहान और अनीता के बीच एक कमाल की केमेस्ट्री दिखाई गई है। जिसे लोग काफी सराहना दे रहे हैं। फिल्म ने अब तक करोड़ो की कमाई कर ली है। आइए जानते हैं कि फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन क्या रहा?
सैयारा के तीसरे दिन का टोटल कलेक्शन जानिए…
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित सारी फिल्में खास होती हैं, उन्हीं में से एक ये भी है। तीसरे दिन तक पहुंचते-पहुंचते इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दी उड़ा दिया है। छावा के बाद 2025 की ये पहली फिल्म टिकट खिड़की पर धमाल मचाने वाली फिल्म बन गई है।
बताते चलें कि, एक धमाकेदार ओपनिंग के साथ इस फिल्म ने आगे भी खूब धमाल मचा दिया है। इसके साथ ही लोग इस फिल्म की नई स्टारकास्ट को भी खूब सराह रहे हैं। दो शानदार दिनों के बाद तीसरे दिन यानी संडे को तो ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस लूट लिया. फिल्म की कमाई की बात करें, आंकड़ों के अनुसार…
- पहले दिन (शुक्रवार) को इसने 21 करोड़ रुपये की कमाई की।
- दूसरे दिन (शनिवार) को इसमें 19.05% की वृद्धि दर्ज की गई और कमाई बढ़कर 25 करोड़ रुपये हो गई।
- तीसरे दिन (रविवार) को शुरुआती ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
सैयारा ने तीसरे दिन भी इन फिल्मों को दे दी मात…

सैयारा इन दिनों सबके दिलों पर राज कर रही है। जिसके चलते बहुत सी फिल्में ऐसी हैं जो कि इसके आगे ठप हो गई हैं। इन फिल्मों में
तीसरे दिन की कमाई में सैयारा सबसे टॉप पर…
- सैयारा – ₹37 करोड़
- सिंघम अगेन – ₹35.75 करोड़
- भूल भुलैया 3 – ₹35.5 करोड़
- धूम 3 – ₹35.43 करोड़
- चेन्नई एक्सप्रेस – ₹32.5 करोड़
- हाउसफुल 5 – ₹32.5 करोड़
- सुल्तान – ₹31.67 करोड़
- आरआरआर – ₹31.5 करोड़
- दबंग 3 – ₹30.9 करोड। इसके साथ ही और बहुत सी इस कैटेगरी में और भी फिल्में शामिल हैं।
Read more: Ramayana: रणबीर कपूर की रामायण में नहीं होंगे गाने, फिर भी संगीत बनेगा खास
फिल्म का बजट वसूल कर ली वसूल…
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपनी 3 दिन में 75 करोंड़ की कमाई कर 60 करोड़ की लागत को वसूल कर चुकी है।