Saiyaara Advance Booking Day 1: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा (Saiyaara) ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह डेब्यू फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, लेकिन इससे पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
पहले दिन की एडवांस बुकिंग

सैयारा (Saiyaara) को लेकर दर्शकों में इतना उत्साह है कि इसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़े किसी बड़े सुपरस्टार की फिल्म को टक्कर दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार देशभर में 2डी फॉर्मेट में पहले दिन के लिए 3 लाख 80 हजार 847 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है।
‘सैयारा’ (Saiyaara) ने 9.39 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई की। ब्लॉक सीटों को मिलाकर यह आंकड़ा 12.49 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इन आंकड़ों ने न केवल ट्रेड एनालिस्ट्स को हैरान किया है, बल्कि फिल्म को 2025 की सबसे बड़ी डेब्यू ओपनिंग में शामिल कर दिया है।
सुपरस्टार्स की फिल्मों को पीछे छोड़ा
सैयारा (Saiyaara) की एडवांस बुकिंग ने आमिर खान और अन्य बड़े सितारों की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। शुरुआत में अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म 5 करोड़ तक की Advance Booking कर पाएगी, लेकिन इसने उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया। कुछ प्रमुख फिल्मों की तुलना करें तो, केसरी चैप्टर 2 – 1.84 करोड़, जाट – 2.59 करोड़,सितारे ज़मीन पर – 3.31 करोड़। इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ‘सैयारा’ ने 9.39 करोड़ की एडवांस बुकिंग दर्ज की और टॉप 5 प्री-सेल्स फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाई।
2025 की टॉप 5 एडवांस बुकिंग फिल्मों की लिस्ट
छावा – 13.85 करोड़
सिकंदर – 10.09 करोड़
सैयारा – 9.39 करोड़
हाउसफुल 5 – 8.02 करोड़
रेड 2 – 6.52 करोड़
इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि सैयारा (Saiyaara) ने न केवल बेहतरीन शुरुआत की है, बल्कि बॉलीवुड में नए चेहरों के लिए एक नया बेंचमार्क भी सेट किया है।
नए चेहरों की धमाकेदार शुरुआत
अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह पहली फिल्म है और दोनों ही कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनानी शुरू कर दी है। फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी, जिन्होंने पहले ‘आशिकी 2’ जैसी हिट फिल्म दी है, इस बार फिर एक इमोशनल लव स्टोरी लेकर आए हैं।फिल्म में प्यार, ब्रेकअप और इमोशन्स का खूबसूरत मिश्रण देखने को मिलेगा। रिलीज के पहले दिन ही सैयारा (Saiyaara) की एडवांस बुकिंग ने यह साफ कर दिया है कि यह फिल्म दर्शकों को जोड़ने में सफल रही है।
सैयारा (Saiyaara) ने डेब्यू फिल्म होते हुए भी जो रिकॉर्ड बनाए हैं, वह बताता है कि दर्शकों को कंटेंट और इमोशन से भरपूर फिल्में पसंद हैं। अब देखना होगा कि यह फिल्म अपने शुरुआती क्रेज को वीकेंड और आगे के बॉक्स ऑफिस में कैसे भुनाती है।

