SAIL Recruitment 2023: अटेंडेंट कम तकनीशियन ट्रेनी पदों की निकली वैंकेसी, जानें कैसे करें आवेदन

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia

SAIL Recruitment 2023: अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है, और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में अटेंडेंट कम तकनीशियन ट्रेनी के लिए 85 पदों की भर्ती निकली है। SAIL Recruitment 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरु होगी। Recruitment 2023 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 4 नवंबर 2023 से शुरु हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार (SAIL) की आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे।

Read More: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों का सफर हुआ आसान, अब मिलेगा डिजिटल लॉकर

पद- 85

  • अनारक्षित- 35
  • अनुसूचित जाति- 10
  • अनुसूचित जन जाति- 22
  • अन्य पिछड़ा वर्ग- 10
  • आर्थिक रूप से कमजोर- 8

शैक्षिक – योग्यता

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं के साथ इस्पात संयंत्र से संबंधित ट्रेड में 1 वर्ष का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इसके अलावा राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) होना जरूरी है।

Kanpur : फोन पर पत्नी को तीन तलाक देने का हैरतअंगेज मामला आया  सामने

आयु – सीमा

SAIL Recruitment 2023 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारो की 28 साल से अधिक नही होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन – शुल्क

SAIL Recruitment 2023 पदों के लिए सामान्य/ओबीसी /ईडब्ल्यूएस/ उम्मीदवारो के लिए 300 रुपये आवेदन शुल्क देय होगा, वहीं /एससी/ एसटी/ पीएच/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय श्रेणी/ईएसएम उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देय होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम और विभागीय उम्मीदवारों को केवल आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

चयन – प्रक्रिया

SAIL Recruitment 2023 के लिए उम्मीदवारों को चयन सीबीटी, स्किल टेस्ट, और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

वेतनमान

जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें 25,070 रुपए से लेकर 35,070 रुपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।

Read More: दो पत्नियों के करवा चौथ व्रत से बना चर्चा का माहौल

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन करने से पहले SAIL की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

  • ऑसेल की ऑफिशियल वेबसाइट sailcareers.com पर जाएं।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करें।
  • चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दें।
  • फॉर्म का प्रिंट लेकर रखें।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखें।
Share This Article
Exit mobile version