Kanpur-भीमसेन के बीच Sabarmati Express ट्रेन हादसा, 22 डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों में मचा हड़कंप

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Kanpur-भीमसेन के बीच Sabarmati Express ट्रेन हादसा
Kanpur-भीमसेन के बीच Sabarmati Express ट्रेन हादसा

Sabarmati Express Train Accident:   उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) और भीमसेन स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) ट्रेन (ट्रेन संख्या 19168) पटरी से उतर गई. यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन कानपुर (Kanpur) से भीमसेन स्टेशन की ओर जा रही थी. हादसे में 22 डिब्बे पटरी से उतर गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. कुछ यात्रियों को मामूली खरोंचें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Read More: Kolkata Rape Case: देशभर के सरकारी और निजी अस्पतालों में हड़ताल,IMA का ऐलान-24 घंटे काम रहेगा ठप

लोको पायलट का बयान और प्रारंभिक जांच

लोको पायलट का बयान और प्रारंभिक जांच
लोको पायलट का बयान और प्रारंभिक जांच

बताते चले कि लोको पायलट के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि इंजन से बोल्डर टकरा गया था, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतर गई. टकराव के कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और मुड़ा हुआ था. हालांकि, इस मामले की पूरी जांच के बाद ही सटीक कारणों का पता चल सकेगा.

यात्रियों के बीच अफरा-तफरी

यात्रियों के बीच अफरा-तफरी
यात्रियों के बीच अफरा-तफरी

हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. यात्री जान बचाने के लिए घबराकर इधर-उधर भागने लगे. हादसे की खबर मिलते ही कानपुर (Kanpur) के डीएम राकेश कुमार सिंह और एडीएम घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए घटनास्थल पर बसें भेजी गईं, जिससे उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके.

Read More: Ishan Kishan का धमाकेदार कमबैक, बुची बाबू टूर्नामेंट में खेली 114 रनों की शानदार पारी

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

डीएम राकेश कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासनिक अमला सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गया था. घायलों के इलाज के लिए एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और यात्रियों को दूसरे रेलवे स्टेशन या उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई. भारतीय रेलवे ने इस हादसे के बाद आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि यात्रियों और उनके परिवारों को आवश्यक सहायता मिल सके.

सपा का रेल मंत्री पर हमला

आपको बता दे कि साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) ट्रेन हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी ने केंद्र सरकार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधा है. सपा नेता आईपी सिंह ने कहा कि रेल हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर मौन है. उन्होंने रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को इस गंभीर मुद्दे पर जवाब देना चाहिए.

Read More: Udaipur में छात्रों के मामूली विवाद पर बढ़ा तनाव,हिंसा के बाद धारा 144 लागू

Share This Article
Exit mobile version