नए साल के पहले दिन ‘सलार’ ने बिखेरा जलवा,फिल्म ने की बंपर कमाई

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Salaar Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म डंकी के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘सलार’ की कमाई पर काफी चर्चा बनी हुई है। फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तब से लेकर अब तक फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई बरकरार है। इस फिल्म को सबसे ज्यादा फायदा नए साल पर मिला है। सोमवार के दिन फिल्म ने जमकर कमाई की है। भारतीय बॉक्स ऑफिस के साथ साथ ये फिल्म विदेशों में भी गर्दा उड़ा रही है।

read more: ट्रकों का चक्का जाम,शहर-शहर हड़ताल,’हिट-एंड-रन’ कानून पर देशभर में प्रदर्शन

‘आदिपुरुष’ ने लोगों को काफी निराश किया

आपको बता दें कि प्रभास की पिछली फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने लोगों को काफी निराश किया था लेकिन अब उनके फैन्स की उम्मीदें इस फिल्म से जुड़ी हुई थीं और इसपर ये सफल भी साबित हुई है। इससे पहले ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ प्रभास की जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्म बनी है। हालांकि, इसके बाद से उनकी कोई भी फिल्म इस लेवल को छू नहीं पाई थी। अब जाकर ‘Salaar: Cease Fire – Part 1 ने एक फिर बॉक्स ऑफिस पर साबित कर दिया है कि प्रभास अभी भी लंबी रेस में नजर आने वाले हैं।

रिलीज के पहले दिन से की बंपर कमाई

‘सलार’ जब से रिलीज हुई है तभी से ताबड़तोड़ कर रही है। फिल्म का फैंस के बीच जलवा बरकरार है, जो कि अभी तक चल रहा है। फिल्म ने पहले दिन 90.7 करोड़ की ओपनिंग केवल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर की, जिसमें से केवल हिन्दी में इसने 15.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। न्यू इयर वीकेंड पर इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और साल 2024 के पहले दिन भी खूब जमकर सिनेमाघरों में इस फिल्म पर पैसे बरसे। ‘सलार’ ने पहली जनवरी को 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर 11 दिनों में इस फिल्म ने 360.77 करोड़ का भारी कलेक्शन कर लिया है।

विदेशों में कलेक्शन का क्या है हाल?

अगर फिल्म के विदेशों में कलेक्शन की बात करें तो इसने 11 दिनों में इसने करीब 545 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, सही आंकड़ों का अभी इंतजार है। इस फिल्म ने 10 दिनों में 527.40 करोड़ का कलेक्शन किया है और विदेशों में इसने 120.00 करोड़ से ऊपर की कमाई की है।

read more: किसान आंदोलन करने पहुंचे आक्रोशित किसानों ने विकास प्राधिकरण के मुख्य द्वार पर लगाया ताला..

Share This Article
Exit mobile version