SA vs NED World Cup 2023: नीदरलैंड ने खोला खाता, दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से दी मात

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • SA vs NED World Cup 2023:

SA vs NED World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्डकप 2023 का मैच भारत की अगुवाई में खेला जा रहा है। वर्ल्डकप का 15वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड के बीच को 17 अक्टूबर को हिमाचल में धर्मशाला के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मे खेला गया। दक्षिण अफ्रीका टीम को पिछले दो मैचों में जीत बरकार रखी थी। बारिश के कारण मैच देर में शुरु हुआ। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।

नीदरलैंड की टीम टॉस हारकर मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। नीदरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 43 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रनो का स्कोर बनाया। बारिश के कारण मैच 43-43 ओवर का कर दिया गया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 42.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान 207 रन बनाकर आलाउट हो गयी। इसके साथ ही नीदरलैंड की टीम ने विश्वकप 2023 में जीत का स्वाद चखा। नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम

आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉस जीतकर धर्मशाला के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के मैदान पर पहले गेंदबाजी करने उतरी। नीदरलैंड टीम की शुरुआत काफी खराब रही। ओपनर बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ डाउड ने बहुत जल्दी आउट हो गए। विक्रमजीत सिंह ने 16 गेंद 2 रन बनाकर आउट हो गए। कैसिगो रबादा ने विकेट कीपर हेनरी क्लासेन के हांथों कैंच करवाया। कॉलिन एकरमैन 25 गेंद पर 1 चौके लगाकर 12 रन बनाकर गेराल्ड कोएत्ज़ी का शिकार बने। बास डी लीडे ने 7 गेंद 2 रन बनाकर रबादा का शिकार बने।

साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 37 गेंद पर 1 चौके, 1 छक्के की मद्द से 19 रन बनाए। लुंगी नेगी ने मारको जैनसेन के हांथों कैंच करवाया। तेजा निदामानुरु 25 गेंद पर 3 चौको कीम मद्द से 20 रन बनाकर मारको जैनसेन का शिकार बने। इसके बाद विकेट कीपर स्कॉट एडवर्ड ने एक शानदार पारी खेली। एडवर्ड ने 10 चौके, 1 छक्के की मद्द 78 रनों की शानदार पारी खेलकर अर्धशतक पूरा किया। लोजन वैन बीक ने 27 गेंद पर 1 चौके मद्द से 10 रन बनाए। केशव महाराज ने क्विटंन डिक्कॉक के हांथों कैंच करवाया। वान डेर मर्व ने 3 चौके, 1 छक्के की मद्द 29 रन बनाए। आर्यन दत्त 9 गेंद पर 23 रन बनाकर नाटआउट रहे।

Read More: शन शक्ति फेस की अनुपालन में जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण टीम

नीदरलैंड की टीम द्वारा मिले 245 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण की टीम ने निर्धारित 42.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 207 रन बनाकर टीम आलाउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खाफी शुरुआत रही। शुरुआती दौर में दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहला झटका जल्दी लग गया। कप्तान टेम्बा बावुमा 31 गेंद पर 2 चौके, 1 छक्के की मद्द से 16 रन बनाकर वान डेर मर्व का शिकार बना। विकेट कीपर क्विटंन डिक्वाक 22 गेंद पर 3 चौके की मद्द से 20 रन बनाए। कॉलिन एकरमैन ने विकेट कीपर स्कॉट के हांथों कैंच करवाया। “रैसी” वैन डेर डूसन 7 गेंद पर 4 रन बनाए। वान डेर मर्व ने आर्यन दत्त के हांथों कैंच करवाया। एडेन मार्करम 3 गेंद पर 1 रन बनाकर पॉल वैन मीकेरेन ने क्लीन बोल्ड किया।

हेनरिक क्लासेन 28 गेंद पर 4 चौके की मद्द से 28 रन बनाए। लोगान वेरजस वैन बीक ने विक्रमजीत सिंह के हांथों कैंच करवाया। डेविड़ मिलर 52 गेंद पर 4 गेंद पर 1 चौके की मद्द 43 रन बनाए। मारको जॉनसेन 25 गेंद 9 रन बनाकर पॉल वैन मीकेरेन ने बोल्ड किया। गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 23 गेंद पर 2 चौके, 1 छक्के की मद्द 22 रन बनाए। बास डी लीड ने विकेट कीपर स्कॉट एडवर्ड के हांथों कैंच करवाया। केशव महराज ने 37 गेंद पर 5 चौके, 1 छक्के की मद्द से 40 रनो की पराी खेली। लोगान वेरजस वैन बीक ने विकेट कीपर स्कॉट के हांथो कैंच करवाया। कैसिगो रबादा 6 गेंद पर 9 रन बनाए। बास डी लीड ने साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट के हांथों कैंच करवाया। लुंगी नगड़ी 24 गेंद पर 7 रन बनाकर रनआउट किया।

Read More: मनोरंजन जगत से इन लोगों को राष्ट्रपति ने नेशनल अवॉर्ड से किया सम्मानित

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने चटके विकेट

दक्षिण अफ्रीका टीम के गेंदबाज लुंगी नगेड़ी, मारको जानसेन, कैसिगो रबादा ने 2-2 विकेट चटके। गेराल्ड कोएत्ज़ी और केशव महाराज ने भी 1-1 विकेट की सफलता मिली।

नीदरलैंड की टीम ने चटके विकेट

नीदरलैंड के तेज गेंदबाज लोगान वेरजस वैन बीक ने 3 विकेट चटके। पॉल वैन मीकेरेन, वान डेर मर्व, बास डी लीड को 2-2 विकेट की मिली सफलता। कॉलिन एकरमैन को भी एक विकेट की सफलता मिली।

विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी

नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व

Share This Article
Exit mobile version