Russia-Ukraine War News: रूस का सबसे बड़ा हमला! ज़ेलेंस्की के मजाक का दिया कड़ा जवाब, यूक्रेन पर दागी 100 से ज्यादा मिसाइलें

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Russia-Ukraine War News

Russia-Ukraine: रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा हमलाकर देश के कई हिस्सों में तबाही मचा दी है। रूस ने जमीन और आसमान दोनों ही रास्तों से हमला किया, जिसमें ऊर्जा संयंत्रों को प्रमुख लक्ष्य बनाया गया है। इस हमले में यूक्रेन के कई शहर अंधेरे में डूब गए हैं और बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने सोमवार को यूरोपीय देशों से अपील की है कि वे अपने देश में घातक रूसी एयर स्ट्राइक के बीच ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने में मदद करें। ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने एक ही दिन में 100 से अधिक मिसाइलों और लगभग 100 ड्रोन से हमला किया। उन्होंने बताया कि यह हमला कई पश्चिमी क्षेत्रों से भी किया गया, जिससे ज़ेलेंस्की ने यूरोप के पड़ोसी देशों से समर्थन की अपील की है।

Read more: Mallikarjun Kharge: भूमि घोटाले में फंसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, BJP सांसद ने किया बड़ा दावा

रूसी हमलों से नागरिक ढांचे को भारी नुकसान

रूसी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को दावा किया कि रूस ने यूक्रेन में गैस कंप्रेसर स्टेशनों और बिजली सबस्टेशनों पर हमला किया। साथ ही, दो यूक्रेनी हवाई अड्डों पर पश्चिमी हथियारों और गोला-बारूद को निशाना बनाया गया। मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में ऊर्जा सुविधाओं को निशाना बनाकर यूक्रेन के सैन्य औद्योगिक परिसर को प्रभावित किया गया है। राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने ट्वीट कर के कहा कि, “वर्तमान में, पूरे देश में रूसी हमले के परिणामों को खत्म करने के प्रयास चल रहे हैं। यह सबसे बड़े हमलों में से एक था – एक संयुक्त हमला, जिसमें विभिन्न प्रकार की सौ से अधिक मिसाइलें और लगभग सौ “शाहेड” शामिल थे। पहले के अधिकांश रूसी हमलों की तरह, यह भी उतना ही घातक था, जिसमें महत्वपूर्ण नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया। ऊर्जा क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ है।”

Read more: Jammu and Kashmir Elections: सूची में शगुन परिहार की प्रमुख एंट्री, आतंकी हमले में हुई थी पिता-चाचा की मौत…BJP ने बनाया उम्मीदवार

ज़ेलेंस्की का कटाक्ष: पुतिन पर मजाक का मिला गंभीर परिणाम

यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर ज़ेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ‘बीमार बूढ़ा आदमी’ कहकर मजाक उड़ाया था। ज़ेलेंस्की ने पुतिन की बार-बार परमाणु हमलों की चेतावनी की आलोचना की और कहा कि पुतिन किसी भी रेड लाइन को नहीं बताएंगे। उनके इस बयान का रूस ने कड़ा जवाब देते हुए यूक्रेन पर इस बड़े हमले को अंजाम दिया है।

Read more: Bihar: क्या फिर साथ आएंगे छोटे सरकार और नितीश? अनंत सिंह और बिहार CM की मुलाकात से सियासी अटकलें तेज!

यूरोपीय देशों से समर्थन की मांग जारी

ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से यूरोपीय देशों से आग्रह किया कि वे यूक्रेन के F-16 विमानों और वायु रक्षा प्रणालियों के साथ मिलकर काम करें ताकि नागरिकों की सुरक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि जैसे मध्य पूर्व में एकता ने अच्छा काम किया है, उसी तरह यूरोप में भी ऐसा करना चाहिए। रूस के इस बड़े हमले ने यूक्रेन की ऊर्जा संरचनाओं को गंभीर नुकसान पहुँचाया है और इससे देश के कई हिस्सों में अंधेरा छा गया है। इस स्थिति में, ज़ेलेंस्की की अपील और यूरोपीय देशों की मदद से ही यूक्रेन को इस कठिन दौर से उबरने की उम्मीद है। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के इस नए दौर ने दोनों देशों के भविष्य को और भी अनिश्चित बना दिया है।

Read more: UP ByPolls 2024: बसपा ने यूपी उपचुनाव के लिए उठाए अहम कदम, पार्टी में किये बड़े फेरबदल…हटाए गए ये प्रभारी

Share This Article
Exit mobile version