“IC 814 द कंधार हाईजैक” वेब सीरीज पर बवाल!केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने Netflix के कंटेंट हेड से मांगा जवाब

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
IC 814 The Kandahar Hijack

IC 814 The Kandahar Hijack: पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन ने 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी 814 का अपहरण कर लिया था जिस पर आधारित वेब सीरीज आईसी 814 पर विवाद शुरु हो गया है।केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने वेब सीरीज में निभाए कुछ कैरेक्टर के नामों पर लोगों द्वारा आपत्ति जताने के बाद नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को तलब किया है वेब सीरीज आईसी 814 को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है जो 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

वेब सीरीज आईसी 814 द कंधार हाईजैक पर विवाद

नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज के रिलीज होते ही बवाल मच गया सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोप लगाया कि,मेकर्स ने सीरीज में जानबूझकर आतंकवादियों के नाम भोला और शंकर रखा है।नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 1999 में हुए कंधार प्लेन हाईजैक पर बनाई गई है वेब सीरीज को प्रोडक्शन हाउस मैचबॉक्स शॉट्स ने बनारस मीडिया वर्क्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।सीरीज प्लेन हाईजैक के दौरान पायलट रहे देवी शरण और पत्रकार श्रींजॉय चौधरी की किताब ‘फ्लाइट इंटू फियर: द कैपटन्स स्टोरी’ से प्रेरित है हालांकि समीक्षकों ने वेब सीरीज की तारीफ की है लेकिन वेब सीरीज में कुछ कैरेक्टर के नामों को लेकर अब बवाल मच गया है।

24 दिसंबर 1999 को आतंकियों ने प्लेन को किया था हाईजैक

आपको बता दें कि,24 दिसंबर 1999 को इंडियम एयरलाइंस की फ्लाइट 814 को आतंकियों द्वारा हाईजैक कर लिया गया था फ्लाइट में 191 लोग सवार थे फ्लाइट ने नेपाल के काठमांडु से उड़ान भरी थी और इसको दिल्ली आना था लेकिन उड़ान के कुछ देर बाद ही 5 आतंकियों ने प्लेन को अपने कब्जे में ले लिया इसके बाद प्लेन को अमृतसर में उतारा गया फिर लाहौर,दुबई और अफगानिस्तान के कंधार में फ्लाइट को लैंड करवाया गया इस घटना की कहानी को वेब सीरीज आईसी 814 में दिखाया गया है।

वेब सीरीज में दो नामों भोला और शंकर पर जताई आपत्ति

वेब सीरीज़ में विजय वर्मा,नसीरुद्दीन शाह,पंकज कपूर,दीया मिर्जा,पत्रलेखा,पूजा गौर और कुमुद मिश्रा जैसे कई सितारों ने रोल प्ले किया है अपनी पहली वेब सीरीज के जरिए अनुभव सिन्हा ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है लेकिन उनकी इस पहली ही वेब सीरीज पर अब बवाल शुरु हो गया है।बताया जा रहा है कि,असल कहानी में प्लेन हाईजैक करने वालों के असली नाम अलग थे रिपोर्ट्स की मानें तो हाइजैकरों के असल नाम इब्राहिम अतहर,सनी अहमद काजी,जहूर इब्राहिम,शाहिद अख्तर और सैयद शाकिर थे लेकिन वेब सीरीज में हाईजैकरों के अलग नाम रखे गए हैं जिसमें दो नाम भोला और शंकर को लेकर लोगों ने अपनी आपत्ति जताई है।

Share This Article
Exit mobile version