Danish Ali के मंच पर बखेड़ा! परिचय सम्मेलन में जमकर हुई मारपीट

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

अमरोहा संवाददाता: इरशाद अहमद

Amroha: अमरोहा के मंडी धनौरा में सपा के परिचय सम्मेलन में जमकर हंगामा हो गया। मंच पर बैठे सांसद दानिश अली इसे देखते रह गए। दरअसल, सपा के एक नेता ने बैठक के दौरान सांसद दानिश अली के क्षेत्र से गायब रहने का मुद्दा उठा दिया था। इसके बाद बहस हो गई. अमरोहा सपा जिला कार्यालय के बाद अब मंडी धनौरा में सपा के परिचय सम्मेलन में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष खन्ना चौधरी ने गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली के पांच साल तक क्षेत्र में न दिखाई देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। आरोप है कि सपाइयों ने पूर्व नगर अध्यक्ष के साथ मंच पर ही मारपीट की और धक्का दिया गया। खन्ना चौधरी ने जिलाध्यक्ष व एक अन्य के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की तहरीर थाने में दी है।

read more: बाराबंकी में पलटी बच्चों से भरी स्कूल बस, 5 की मौत, 12 बच्चे गंभीर रूप से घायल..

सपा कार्यकर्ता से नहीं मिलने की शिकायत की

समाजवादी पार्टी की ओर से मंगलवार को धनौरा के एक बरातघर में गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली का परिचय कराने के लिए विधानसभा स्तरीय सम्मेलन बुलाया गया था। सम्मेलन में सपा के जिला स्तरीय नेताओं के अलावा दानिश अली भी आए थे। सम्मेलन शुरू होते ही जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उनका परिचय कराया। इसके बाद पार्टी नेताओं को संबोधन के लिए बुलाया गया। राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य व सपा नेता डॉ. मोहम्मद इस्माइल सैफी ने दानिश अली से पांच साल तक क्षेत्र में नहीं आने व किसी भी सपा कार्यकर्ता से नहीं मिलने की शिकायत की।

मारपीट शुरू होते ही सम्मेलन में हंगामा शुरू

इसके बाद मंच पर आए बछरायूं के पूर्व सपा नगर अध्यक्ष खन्ना चौधरी ने भी दानिश अली के पांच साल तक क्षेत्र में नहीं आने की शिकायत की। खन्ना चौधरी का आरोप है कि उनके शिकायत करते ही जिलाध्यक्ष मस्तराम यादव व एक अज्ञात युवक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनके कपड़े फाड़ दिए गए और मंच से नीचे धक्का दे दिया गया। खन्ना चौधरी दिव्यांग है। मारपीट शुरू होते ही सम्मेलन में हंगामा शुरू हो गया।

नेताओं ने मामला शांत करने का किया प्रयास

मंच पर बैठे सपा नेताओं ने मामला शांत करने का प्रयास किया। खन्ना चौधरी ने अपने साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी की तहरीर थाना बछरायूं में दी है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिलाध्यक्ष मस्तराम यादव का कहना है कि खन्ना चौधरी पर अब सपा में कोई पद नहीं हैं। जबरन मंच पर पहुंचकर माइक छीनते हुए दानिश अली और सपा के खिलाफ बोले। जिसका विरोध किया गया। खन्ना चौधरी द्वारा ही अभ्रदता करते हुए माहौल खराब किया। उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।

read more: आज का राशिफल: 03-April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 03-04-2024

Share This Article
Exit mobile version