Lok Sabha Chunav से पहले गठबंधन में रार!नीतीश ने एक सीट पर किया उम्मीदवार का ऐलान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव आने में अभी समय है, लेकिन उससे पहले ही जेडीयू ने चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों के नाम की घोषणा शुरु कर दी है। इंडिया गठबंधन में तो अभी सीटों का बटवारा भी नहीं हुआ। जेडीयू अध्यक्ष एवं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बड़ी घोषणा की है। पार्टी ने पहले कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी है।

read more: इजरायली हमले में हमास का टॉप कमांडर ढेर,लेबनान में घुसकर ड्रोन हमले से किया अटैक

जेडीयू ने अपनी तैयारी शुरु कर दी

लोकसभा चुनाव की घोषणा भले ही ना हुई हो लेकिन जेडीयू ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। जेडीयू ने बुधवार को अपने एक उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। जेडीयू ने निर्णय लिया है कि अरुणाचल प्रदेश राज्य जनता दल के अध्यक्ष रुही तांगुंग आगामी चुनाव के लिए अरुणाचल प्रदेश पीसी (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र) से जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार होंगे।

पार्टी महासचिव अने बुधवार को नाम की घोषणा की

आपको बता दे कि जदयू एमएलसी और पार्टी महासचिव अफाक अहमद खान ने बुधवार को उनके नाम की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव आने वाला है। जनता दल (यूनाइटेड) अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी जो 2024 के लोकसभा चुनावों के साथ-साथ होने वाला है। यह घोषणा पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार के निर्देशानुसार की जा रही है। इसी क्रम में रूही तांगुंग को अरुणाचल पश्चिम पीसी (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र) से जनता दल (यूनाइटेड) का उम्मीदवार बनाया गया है।

सीएम नीतीश ने इंडिया गठबंधन की अगुवाई की

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने शुरुआत में इंडिया गठबंधन की अगुवाई की, लेकिन गठंबंधन की 3 बैठकों के बाद भी अभी तक शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं बन पा रही है, लेकिन इस बीच अब जब नीतीश कुमार ने अरुणाचल प्रदेश की 1 सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया इससे इंडिया गठबंधन में आपसी विवाद बढ़ने की संभावनाएं तेज हो गई है।

read more: Manipur में नहीं थम रहा हिंसा और हमले का तांडव, उग्रवादियों के हमले में 4 पुलिस कमांडों की मौत

Share This Article
Exit mobile version