RSS प्रमुख मोहन भागवत तीन दिन के लिए लखनऊ दौरे पर..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव आने में अभी वक्त बाकी हैं। लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। आपको बता दे कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत लखनऊ दौरे पर आने वाले हैं। वे तीन दिन के लिए लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं। 22 से 24 सितम्बर तक लखनऊ में रहेंगे। कई अहम मुद्दों पर हो सकती हैं चर्चा।

Read more: इस गणेश चतुर्थी घर पर बनाएं स्वादिष्ट श्रीखंड

जाने किस लिए आ रहे..

बता दे कि मिली कुछ जानकारी के अनुसार लखनऊ दौरे पर रहते हुए सर संघचालक मोहन भागवत संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर अवध प्रांत के प्रचारकों के साथ ही पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव और अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उनका यह दौरान काफी अहम माना जा रहा हैं। अब देखना यह होगा कि मोहन भागवत किन मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे।

RSS दलितों तक अपनी पहुंच बढ़ाने की तैयारी में

लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल काफी गर्म हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी रणनीती बनाने में जुटी हुई हैं। हर प्रदेश के हर तबके तक अपनी पहुंच बनाती दिख रही हैं। इसी क्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत के इस लखनऊ दौरे को दलितों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा हैं। दरअसल आरएसएस अब दलितों तक अपनी पहुंच बढ़ाने की तैयारी में हैं। जिसे लेकर लखनऊ में होने वाली बैठक के दौरान समीक्षा की जाएगी।

कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती

मिली कुछ जानकारी के अनुसार मोहन भागवत लखनऊ में संघ कार्यालय भारती भवन और निराला नगर में सरस्वती शिशु मंदिर में संघ के अवध प्रांत की कार्यकारिणी की बैठक करेंगे। इस बैठक में अवध प्रांत के सभी जिलों के प्रचारक और पदाधिकारी की बैठक होगी। जिसमें दलित और मलिन बस्तियों में आरएसएस की पहुंच बढ़ाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती हैं। फिलहाल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक में संघ का पुरजोर दलित और आदिवासियों तक अपनी पहुंच बनाने की हो सकती हैं। वहीं बीजेपी निगमों आयोगों में अपने कार्यकर्ताओं का समायोजन करने जा रही हैं। जिसमें संघ कार्यकर्ताओं को शामिल करेगी।

Share This Article
Exit mobile version