Railway Recruitment Board 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) की तरफ से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर परीक्षा की सूचना जारी कर दी गयी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से आरपीएफ (rpf) सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा का आयोजन 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर को निर्धारित किया जायेगा। साथ ही अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदन किया है। वे आरआरबी (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर लॉग इन करके एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
Read More: CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं परीक्षा की डेट शीट हुई जारी,15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षाए…
कैसे चेक करें अपने परीक्षा शहर की जानकारी?
पहले आपको आरपीएफ (rpf) एसआई एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा। फिर वेबसाइट के होम पेज पर एसआई CEN RPF 01/2024 पर क्लिक करें। इसके बाद नए पोर्टल पर “परीक्षा-शहर सूचना पर्ची / ई-कॉल लेटर देखने के लिए उसके लिंक” पर क्लिक करना होगा। फिर मांगी गई डिटेलस जैसे- Registration number, date of birth और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।उसके बाद Exam City Intimation Slip Screen पर ओपन हो जाएगी। जिससे आप डाउनलोड कर सकते है।
Read More:Jobs: मेट्रो में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जाने कैसे करें आवेदन, प्रति माह कितनी मिलेगी सैलरी ?

एडमिट कार्ड कब होगा जारी ?
आरआरबी (rrb) आरपीएफ (rpf) भर्ती 2024 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। आपके प्रवेश पत्र जारी होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
Read More:CTET 2024:14 दिसंबर को होगी सीटीईटी की परीक्षाए, कब तक जारी होगा Admit Card
कैसे होगा चुनाव ?
इस भर्ती के लिए CBT एग्जाम में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण यानी शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)/ शारीरिक मापन परीक्षण (PST) और Document Verification के लिए आना होगा। इन चरणों में सफल अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल एसआई के 452 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।