RRB ALP 2025:रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के 9970 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 19 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह अंतिम तिथि 11 मई तय की गई थी। भर्ती के लिए आवेदन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर किया जा सकता है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 है, जबकि फॉर्म में सुधार की विंडो 22 से 31 मई तक खुली रहेगी।
Read More:Rajasthan Board Result 2025: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी… जाने जितने प्रतिशत लाना है अनिवार्य?
अभ्यर्थियों का चयन
इस सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1 और CBT-2), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के जरिए किया जाएगा। CBT-1 में सफल अभ्यर्थियों को ही CBT-2 में शामिल होने का मौका मिलेगा।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में NCVT या SCVT से आईटीआई प्रमाणपत्र होना जरूरी है। आयुसीमा 18 से 30 वर्ष तय की गई है, जिसमें आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये, जबकि SC/ST, महिला, एक्स-सर्विसमैन, ईडब्ल्यूएस और ईबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये फीस देनी होगी। चयनित उम्मीदवारों को लेवल 2 के तहत प्रारंभिक वेतन 19,900 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। इसके साथ ही अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
Read More:PSEB Punjab Board 10th 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जल्द होगा घोषित…परीक्षाफल ऐसे करें चेक
रिक्त पद
रेलवे ने यह भर्ती जोन वाइज निकाली है, जिसमें अलग-अलग शहरों में रिक्त पद निर्धारित किए गए हैं। उदाहरण के लिए, मुंबई में 514, बेंगलुरु में 449, इलाहाबाद में 423, अहमदाबाद में 237, अजमेर में 228, भोपाल में 223, कोलकाता में 254, सिकंदराबाद में 559, और बिलासपुर में सबसे अधिक 870 पदों पर भर्ती की जाएगी। सबसे कम रिक्तियां पटना (37), मुजफ्फरपुर (38), जम्मू (39) में हैं।