RR vs KKR, IPL 2025: आज आईपीएल 2025 के सीजन 18 का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। KKR को सीजन के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन RCB से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से शिकस्त मिली थी। अब दोनों टीमें जीत की ओर बढ़ने की उम्मीद से मैदान में उतरी है.
राजस्थान और कोलकाता के लिए चुनौतीपूर्ण मुकाबला

आईपीएल 2025 में अभी तक राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ने ही जीत का खाता नहीं खोला है। अब दोनों टीमें जीत के लिए संघर्ष करेंगी, लेकिन कागज पर KKR का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। राजस्थान के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि पिछले मैच में उनके कुछ फैसले सवालों के घेरे में आए थे। दूसरी ओर, संजू सैमसन ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन राजस्थान को बड़े लक्ष्य का पीछा करने में सफलता नहीं मिली।
कोलकाता के लिए चिंता के कारण
आपको बता दे कि, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की लय में कमी है। पिछले मैच में विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने उनके खिलाफ अच्छे रन बनाए थे। ऐसे में कोलकाता की टीम उम्मीद करेगी कि वरुण इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। इसके अलावा, KKR का मध्यक्रम पिछले मैच में जल्दी आउट हुआ था और वेंकटेश अय्यर व आंद्रे रसेल के गैर-जिम्मेदाराना शॉट्स ने टीम को परेशानी में डाल दिया था।
नोर्त्जे की फिटनेस और गेंदबाजी की चुनौती

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दूसरा बड़ा सवाल दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे की फिटनेस को लेकर है। पिछला मैच वे पीठ की जकड़न के कारण नहीं खेल पाए थे। यदि वे फिट होते हैं, तो स्पेंसर जॉनसन की जगह प्लेइंग-11 में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, अगर उनकी फिटनेस पूरी तरह ठीक नहीं होती, तो कोलकाता अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करेगा।
राजस्थान की गेंदबाजी पर नजरें
राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती उनकी गेंदबाजी है। पिछले मैच में जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में 76 रन लुटाए थे, जबकि फजलहक फारूकी और महेश थीक्षाना भी प्रभावी नहीं रहे थे। अगर राजस्थान के गेंदबाज इस मैच में लय में नहीं लौटते, तो कोलकाता के बल्लेबाज इसका फायदा उठाकर बड़ा स्कोर बना सकते हैं। राजस्थान के लिए यह मुकाबला एक “करो या मरो” जैसा होगा।
हेड-टू-हेड और पिच रिपोर्ट

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक आईपीएल में कुल 29 मैच खेले गए हैं। इनमें दोनों टीमों ने 14-14 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। गुवाहाटी के बरसापारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। यहां अब तक चार IPL मैच खेले गए हैं, जिनमें से दो में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली, जबकि एक मैच चेज करने वाली टीम ने जीता। यहां का सर्वाधिक स्कोर 199/4 है, जो राजस्थान ने 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था।
टीमों की संभावित प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेन मफाका।
कोलकाता नाइट राइडर्स
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: एनरिक नॉर्त्जे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, लवनीथ सिसोदिया।
मैच कहां देख सकेंगे लाइव?
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविजन पर Star Sports के चैनलों पर भी इस मैच का आनंद लिया जा सकता है।
Read More: IPL 2025: गुजरात टाइटंस को हराकर पंजाब किंग्स ने प्वॉइंट्स टेबल में मारी छलांग..जानें लेटेस्ट अपडेट