RPF DG 2025: कितनी गर्व की बात होती है न जब कोई महिला अपने देश का नाम रोशन करती है, जो पहले किसी ने न किया हो वो करके दिखाती है। फिर चाहे वो शतरंज की चाल में अव्वल स्थान लेने वाली दिव्या देशमुख की बात हो या फिर कुछ और। दरअसल, 143 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का कार्यभार कोई महिला संभालने जा रही है। 1993 बैच की की सीनियर IPS अधिकारी सोनाली मिश्रा को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की महानिदेशक यानी की Director General के रूप में appoint किया गया है।
आपको बता दें कि, सोनाली मिश्रा MP की कैडर की वरिष्ठ अधिकारी हैं जिनकों 31 अक्टूबर 2026 तक RPF की डीजी के रुप में नियुक्त किया गया है। इस पद को अपनाते ही ये बेहद ही गर्व की बात है क्योंकि ये पहली बार है जब किसी महिला ने इस पद का कार्यभार संभाला है।
Read more: NASA Layoffs 2025: विदेश विभाग के बाद अब नासा,बड़े पैमाने पर होगी छंटनी
कितना है अनुभव?
सोनाली मिश्रा के अनुभव की बात करें तो इनके पास पुलिस सेवा का 30 साल से भी ज्यादा का experience है। इसके साथ ही RPF के पद पर आने से पहले ये मध्य प्रदेश में पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, भोपाल में एडीजी और MP पुलिस अकादमी के साथ-साथ और भी कई बड़े पदों पर कार्यरत रह चुकी हैं।
RPF पद संभालने से पहले कही ये बात…
बताते चलें कि, पद पर कार्यरत होने से पहले इन्होंने अपने बयान में कहा था, RPF के आदर्श वाक्य “यशो लभस्व” – यानी सतर्कता, साहस और सेवा – को पूरी निष्ठा से निभाएंगी। इसके साथ उन्होंने इस पद के लिए सरकार को धन्यवाद भी कहा था।
Read more: NIA Vacancies: NIA में 541 पद रिक्त, विपक्ष ने गंभीरता जताई; गृह मंत्रालय ने लोकसभा में दी जानकारी
जानें DG RPF की सैलरी…
RPF यानी की रेलवे शिक्षा महानिदेशक के वेतन की बात करें को हर महीने 2,25,000 रुपए की सैलरी इन्हें दी जाती है। इसके साथ-साथ महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), जैसे लाभ भी मिलते हैं। बता दें कि, DG का पद RPF के लिए सबसे बड़ा पद माना जाता है। इनके काम की बात करें तो रेलवे सुरक्षा की देख-रेख करना होता है।