RCB vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। वहीं कल शाम आईपीएल 2024 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने घर में पंजाब किंग्स से भिड़ती हुई नजर आई।ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया । दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस सीजन के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन ,पंजाब की टीम पहला मुकाबला जीतकर आई थी। इस मैच में विराट कोहली ने तूफानी अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली, आखिर में मुकाबला पंजाब की ओर जाता दिख रहा था, तब दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों पर नाबाद 28 रन जड़ते हुए बाजी पलट दी और पंजाब के जबडे़ से जीत छीन ली…
Read more : आज का राशिफल: 26-March-2024 , aaj-ka-rashifal- 26-03-2024
4 विकेट से जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 19.2 ओवर में 177 रन का टारगेट चेज करके पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। इस मैच में विराट कोहली टीम के हीरो रहे। विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली। वहीं, दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों पर नाबाद 28 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। दिनेश कार्तिक के अलावा महिपाल लोमरोर ने भी 8 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए।
Read more : रंगों के त्योहार Holi पर PM मोदी से लेकर इन बड़े दिग्गज नेताओं ने दी देशवासियों को बधाई
क्या कहते हैं आंकड़े?
वहीं अगर हम आईपीएल में दोनों टीमों के बीच टक्कर की बात करें, तो इसमें पिछले 5 मुकाबले में पंजाब का पलड़ा ही भारी नजर आ रहा है, इन दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों में पंजाब टीम ने 3 बार जीत हासिल की है, जबकि 2 मुकाबलों में आरसीबी को जीत मिली है।यदि ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें भी पलड़ा पंजाब का ही भारी नजर आता है, वहीं अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए, इस दौरान पंजाब ने 17 मुकाबले जीते हैं, जबकि 14 में आरसीबी को जीत नसीब हुई है।
दोनों टीमों का स्क्वाड..
CB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ।
Read more : रंगों के त्योहार Holi पर PM मोदी से लेकर इन बड़े दिग्गज नेताओं ने दी देशवासियों को बधाई
RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।