Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमती हुई नहीं दिखाई दे रही है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज सीएम केजरीवाल को समन भेजा है. राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से ये समन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अर्जी पर भेजा गया है. कोर्ट ने समन भेजते हुए केजरीवाल को 16 मार्च तक पेश होने का निर्देश दिया है.अब इस मामले में केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है.
Read More: Jaunpur में BJP नेता की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस
ED ने किया कोर्ट का रुख
कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के लगातार एक के बाद एक समन भेजने के बावजूद केजरीवाल के पेश ने होने के चलते ईडी ने कोर्ट का रुख किया था. इस बार ईडी ने सीएम के खिलाफ दूसरी बार शिकायत की थी,जिस पर कोर्ट ने एक्शन लेते हुए केजरीवाल को समन जारी किया है. इससे पहले ईडी सीएम केजरीवाल को कुल 8 समन भेज चुकी है. लेकिन फिर भी केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए. केजरीवाल ने सभी समन को गैर कानूनी बताया है.उन्होंने कहा था कि ईडी के समन गैरकानूनी है लेकिन वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं.
कितने समन भेजने के बाद ईडी ने किया कोर्ट का रुख?
आपको बता दे कि ईडी केजरीवाल की शिकायत पहले भी कोर्ट में कर चुकी है. ईडी ने केजरीवाल को भेजे गए 5 समन के बाद कोर्ट का रुख किया था. जिस पर अदालत ने सुनवाई करते हुए 17 तारीख को पेश होने के लिए कहा था. लेकिन अरविंद केजरीवाल के वकील ने बजट सत्र का हवाला देते हुए व्यक्तिगत पेशी के लिए छूट मांगी थी.
न्यूज ऐसंसी से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन जांच में समन का पालन नहीं करने के लिए केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध करते हुए अदालत में बुधवार को नयी शिकायत दर्ज कराई थी. निदेशालय ने बताया कि नयी शिकायत धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 50 के तहत संघीय जांच एजेंसी की ओर से आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को भेजे गए समन संख्या चार से आठ का पालन नहीं करने से संबंधित है.
Read more: छोटा कद-18 किलो वजन,फिर भी नहीं मानी हार,Doctor बने गणेश बरैया,जानें बुलंद हौसले के पीछे की कहानी..