रोटरी ने फिर 18 टीबी मरीजों को लिया गोद, किया पोषण पोटली का किया वितरण…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

कुशीनगर संवाददाता : ज्ञानेश्वर बरनवाल

कसया : अन्तर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा मंगलवार राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान के क्रम में भारत को टीबी मुक्त राष्ट्र बनाने के संकल्प को आत्मसात करते हुए कसया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पुनः 18 मरीजों को गोद लिया एवं सभी गोद लिए गए मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। इन मरीजों को आवश्यक पोषक तत्वों गुड़, चना, सूजी, मूंगफली, गजक, बिस्कुट, सोयाबीन, प्रोटीन पाउडर आदि को सम्मिलित करते हुए पौष्टिक आहार की पोटली वितरित की गयी।

READ MORE : भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन….

पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम में क्षय रोगियों (टीबी मरीजों) को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के संरक्षक राकेश जायसवाल ने बताया कि आज टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है, जिसे चिकित्सक की सलाह पर नियमित इलाज, उचित पोषाहार व साफ-सुथरी जीवन शैली अपनाकर घर में ही परिवार के साथ रहकर ठीक किया जा सकता है।

क्षय रोग के नियंत्रण लिए चलाया जा रहा अभियान

इस मौके पर रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली ने बताया कि क्षय रोग के नियंत्रण हेतु राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में रोटरी क्लब का सहयोग एवं समन्वय सदैव मिलता रहेगा। इसके पूर्व भी रोटरी के द्वारा 32 टीबी रोगियों को गोद लिया था। अब तक रोटरी द्वारा 50 टीवी रोगियों को गोद लिया जा चुका है।


इसी क्रम में रोटरी के सचिव राजीव जायसवाल ने क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार की पोटली उपलब्ध कराने में समस्त रोटरी के सदस्यों, कार्यक्रम में सहयोग हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मार्कण्डेय चतुर्वेदी, चिकित्साधिकारी डा गौतम जी गौरव, डॉ आशुतोष पाण्डेय, वरिष्ठ पर्यवेक्षक अमित राय, वरिष्ठ पर्यवेक्षक शाहिद अली अंसारी एवं अन्य सहयोगी कर्मियों को धन्यवाद दिया। साथ ही आभार व्यक्त करते हुये इस तरह के कार्यक्रम में रोटरी द्वारा सदैव सहयोग करने की वचनबद्धता दोहराई।

READ MORE : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मनाया गया समाधान दिवस…

कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल

इस अवसर पर सह-संरक्षक डॉ एमएच खान, सचिव राजीव जायसवाल ‘लक्ष्य’, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, संयुक्त सचिव अखिलेश शर्मा, निदेशक अमित श्रीवास्तव, रक्तदान संयोजक विजय कृष्ण द्विवेदी, फैयाज खान, महीप राव एवं हसमुद्दीन अंसारी शामिल रहे।

Share This Article
Exit mobile version