रोहतास पुलिस की टीम ने डकैती कांड के दो अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

रोहतास (बिहार) संवाददाता- मंजीत सिंह

Bihar: रोहतास जिले के डेहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रोहतास एसपी विनीत कुमार ने प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि 7 सितंबर 2023 को जिले के दिनारा थानाक्षेत्र के चमरहा गाँव के पास क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड कोचस शाखा के कर्मी के साथ सात अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा कलेक्शन के 54835 रुपये, मोबाइल एवं टैब लूट लिया गया था।

Read more: चंद्रयान की थीम पर बनाया जा रहा दुर्गा पूजा पंडाल

दिनारा थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई

इस संबंध में पीड़ित के द्वारा दिनारा थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। उक्त कांड को रोहतास एसपी विनीत कुमार ने काफी गंभीरता से लेते हुए कांड के उद्वेदन के लिए दिनारा थानाध्यक्ष एवं जिला आसूचना इकाई (डीआईयू) की एक विशेष टीम का गठन किया। गठित विशेष टीम के द्वारा घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर चिन्हित कर लिया गया।

चमरहा गाँव के पास से गिरफ्तार कर लिया

चिन्हित अपराधकर्मियों को दिनारा थानाक्षेत्र के चमरहा गाँव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी में निरहू चौधरी एवं विकास कुमार है। जो कि दोनों चमरहा गाँव के ही रहने वाले हैं। गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से पुलिस ने लूटी की मोबाइल एवं टैब को भी बरामद कर लिया है। इसके साथ ही घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version