रोहित शेट्टी की Singham Again ने दिवाली पर मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, पहले हफ्ते में किया शानदार कलेक्शन

'सिंघम' सीरीज की तीसरी कड़ी है और दर्शकों में इसे लेकर पहले से ही काफी उत्साह था. दिवाली के अवसर पर रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया, लेकिन बाद के दिनों में इसकी कमाई थोड़ी धीमी हो गई.

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
singham again

Singham Again Box Office Collection: रोहित शेट्टी के ‘कॉप यूनिवर्स’ की नई पेशकश, अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) इस दिवाली पर सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. यह फिल्म ‘सिंघम’ सीरीज की तीसरी कड़ी है और दर्शकों में इसे लेकर पहले से ही काफी उत्साह था. दिवाली के अवसर पर रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया, लेकिन बाद के दिनों में इसकी कमाई थोड़ी धीमी हो गई. फिल्म को रिलीज हुए आज 8 दिन हो चुके हैं. आइए जानते हैं अब तक का इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और आने वाले दिनों में इसकी कमाई के अनुमान.

Read More: “चुनाव जीतने के लिए BJP कुछ भी करेगी”….पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोले Arvind Kejriwal

पहले हफ्ते की कमाई 172.91 करोड़ के पार

पहले हफ्ते की कमाई 172.91 करोड़ के पार

सैक्निल्क के अनुसार, ‘सिंघम अगेन'(Singham Again) ने अपने पहले हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 172.91 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. यह फिल्म लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है, और पहले हफ्ते की कमाई से ही इसने अपने बजट का लगभग आधा हिस्सा वसूल लिया है. हालांकि, वीकडेज में फिल्म की कमाई में कमी देखने को मिली. फिल्म ने आज शाम 4:25 बजे तक 2.14 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे कुल घरेलू कलेक्शन 175.14 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

वर्ल्डवाइड कलेक्शन और अब तक की कुल कमाई

‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) ने भारतीय बाजार में 175 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है, जबकि इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 260.50 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच चुका है. अभी तक की वर्ल्डवाइड कमाई पर नजर डालें तो फिल्म अपने बजट का लगभग 75 प्रतिशत कमा चुकी है। हालांकि, अभी भी यह अपने पूरे बजट की वसूली से थोड़ा पीछे है, और दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई को लेकर बड़े उम्मीदें हैं.

Read More: ‘यदि किसी को कोई तकलीफ पहुंची हो, तो माफी चाहूंगा…’ विदाई समारोह में भावुक हुए CJI Chandrachud

अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ का रिकॉर्ड खतरे

अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' का रिकॉर्ड खतरे

‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) ने इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ के कलेक्शन को पहले ही पार कर लिया है. ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 147.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि ‘सिंघम अगेन’ इससे आगे निकल चुकी है. अब अजय देवगन की 2022 में आई फिल्म ‘दृश्यम 2’ का रिकॉर्ड भी खतरे में है, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 239.67 करोड़ रुपये कमाए थे। अनुमान है कि ‘सिंघम अगेन’ अपने दूसरे वीकेंड में ‘दृश्यम 2’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

भूल भुलैया 3 से क्लैश का असर

दिवाली के इस सीजन में अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) का क्लैश कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ के साथ हुआ है। कार्तिक की फिल्म ने भी अब तक 170 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है, जो कि उसके 150 करोड़ के बजट से काफी ऊपर है. इस वजह से ‘भूल भुलैया 3’ को हिट फिल्मों की लिस्ट में गिना जा रहा है। यदि इन दोनों फिल्मों का क्लैश नहीं हुआ होता, तो शायद ‘सिंघम अगेन’ को और अधिक दर्शक मिलते और इसके कलेक्शन में इज़ाफा होता.

Read More: ‘मुसलमानों के लिए काफी अहम…’ AMU पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया

सितारों से सजी फिल्म में दिखा खास आकर्षण

सितारों से सजी फिल्म में दिखा खास आकर्षण

‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) में अजय देवगन और करीना कपूर के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और सलमान खान जैसे बड़े सितारों का जमावड़ा है। फिल्म में इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने की वजह से दर्शकों का फिल्म के प्रति उत्साह पहले से ही बना हुआ था। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में आते ही धमाकेदार शुरुआत की है और इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है।

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का जादू बरकरार

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रति दर्शकों में गहरी दीवानगी है। शेट्टी की ‘कॉप यूनिवर्स’ की लोकप्रियता से इस फिल्म को विशेष पहचान मिली है। पुलिस की कहानियों पर आधारित इस यूनिवर्स में इससे पहले ‘सिंघम’, ‘सिंबा’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्में शामिल हैं. ‘सिंघम अगेन’ इस श्रृंखला की पांचवी किस्त है और इसे लेकर दर्शकों में अलग ही उत्साह देखा गया.

दूसरा वीकेंड फिल्म के लिए महत्वपूर्ण

दूसरा वीकेंड फिल्म के लिए महत्वपूर्ण

आने वाला वीकेंड फिल्म के कलेक्शन के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. दूसरे वीकेंड पर दर्शकों का रुझान इस बात पर निर्भर करेगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी मजबूती से टिकी रहती है. यदि दूसरे वीकेंड में दर्शकों की संख्या में इज़ाफा होता है, तो फिल्म अपने बजट की भरपाई कर सकती है और मुनाफा भी कमा सकती है.

Read More: Himachal की राजनीति में आखिर क्या है समोसा की कहानी ? कांग्रेस सरकार में मची हलचल ….CID ने की ऐसी अनोखी जांच…

Share This Article
Exit mobile version