टेस्ट चैंपियनशिप हारने के बाद रोहित का क्या है संदेश ?

Prime TV
By Prime TV
rohit sharma giving speech
Highlights
  • रोहित शर्मा का है ये कहना आने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बिल्कुल अलग तरह से खेलेगी
  • टीम इस मानसिकता के साथ मैदान में उतरेगी कि उसे मैच जीतना है

रोहित की अगुआई में भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। कप्तान के तौर पर उनके कई फैसलों पर भी सवाल उठे हैं। ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा एक नए रास्ते पर चलने जा रहे हैं। उनके मुताबिक आने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ICC World Cup) में भारतीय टीम बिल्कुल अलग तरह से खेलेगी. टीम के खिलाड़ी बिना किसी चिंता के जिम्मेदारी लेंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रविचंद्रन अश्विन को क्यों नहीं खेला गया, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी क्यों नहीं की- रोहित की कप्तानी की कई मुद्दों पर भारी आलोचना हुई है. यहां तक ​​कि रोहित खराब शॉट चुनने को लेकर भी निशाने पर आ गए हैं। कुल मिलाकर, भारतीय कप्तान की पीठ दीवार से सटी हुई है। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन (India Cricket Team) ने वनडे वर्ल्ड कप को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी है।

रोहित ने पत्रकारों का सामना करते हुए कहा, ‘अक्टूबर में जब विश्व कप शुरू होगा तो हम बिल्कुल अलग तरह से खेलेंगे। टीम इस मानसिकता के साथ मैदान में उतरेगी कि उसे यह मैच जीतना है। खिलाड़ियों को अपने तरीके से प्रदर्शन करने की आजादी दी जाएगी। असल में मैच के बारे में ज्यादा सोचना समस्या है, मैच जीतना नहीं। इसलिए विश्व कप से पहले हमारा एक ही लक्ष्य है, अलग तरीके से खेलना।

भारत ने पिछली बार घर में वर्ल्ड कप जीता था। दो बार मेगा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई। मेन इन ब्लू ने लगातार दस वर्षों तक आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। रोहित ब्रिगेड इस बार देश की धरती पर खिताब जीतने को बेताब है. अलग तरीके से खेलने पर मिलेगी मायावी ट्रॉफी? क्रिकेट प्रेमियों के लिए प्रश्न।

Share This Article
Exit mobile version