Saran Lok Sabha seat : बिहार की सारण लोकसभा सीट से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने चुनाव लड़ने के लिए मैदान में एंट्री कर ली है.रोहिणी आचार्य ने आज सारण में रोड शो किया.रोड शो से पहले रोहिणी आचार्य अपने पिता लालू यादव,मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ हरिहरनाथ मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की.रोड शो के दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा,ये सारण की जनता का प्यार है….ऐसा प्यार मेरे पिता-माता, भाई को मिला है,वही प्यार और आशीर्वाद आज मुझे मिल रहा है.मैं इनका ऋण नहीं चुका सकती लेकिन मैं मरते दम तक सारण की जनता की सेवा करूंगी. मैंने अपने पिता को किडनी दी लेकिन सारण की जनता के लिए मेरा जान हाज़िर है।
Read more :गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा जेल अधीक्षक को मिली जान से मारने की धमकी..
लालू यादव की दो बेटियां चुनावी मैदान में

रोहिणी आचार्य बीते साल 2023 में उस समय खूब चर्चा में आई थी जब उन्होंने अपने पिता के किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान उन्हें अपनी एक किडनी डोनेट की थी.रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर में अपने पिता के इलाज के समय किडनी डोनेट कर उनकी जान बचाई जिसके बाद कई मौकों पर लालू प्रसाद यादव उनके इस योगदान का जिक्र कर चुके हैं।आपको बता दें कि,आरजेडी की ओर से इस बार के लोकसभा चुनाव में लालू यादव की दोनों बेटियां चुनावी दम भरने जा रही हैं.आरजेडी ने मीसा भारती और रोहिणी आचार्य दोनों को इस बार चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है।
Read more :नाबालिग के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, घटना के बाद आरोपी हुए फरार..
रोहिणी आचार्य ने सारण से भरी हुंकार

लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती अभी राज्यसभा से सांसद हैं लेकिन इससे पहले वो दो बार लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन दोनों ही बार उन्हें जीत नहीं मिल सकी है.रोहिणी आचार्य ने आज चुनावी रण में उतरने से पहले मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की इस दौरान उन्होंने कहा कि,सिंगापुर से ही हम सबके नाक में दम किए हुए थे…अब सारण की धरती पर आ गए हैं तो सारण की पूरी जनता मेरा साथ देगी.सारण से रोहिणी का मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रुडी से होगा।
Read more :हिमाचल के गवर्नर पहुंचे अयोध्या,सपरिवार किया रामलला का दर्शन
बीजेपी ने परिवारवाद पर किया अटैक

वहीं सारण की धरती से चुनावी रण में रोहिणी आचार्य के उतरते ही बीजेपी उन पर हमलावर हो गई है.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू यादव के परिवार को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,लालू जी का परिचय ही परिवारवाद से है.उन्होंने 2 बेटे और 2 बेटियों को तो चुनाव मैदान में उतार दिया है,देखते हैं हमारी बची हुई 5 बहनों को चुनाव मैदान में कब उतारते हैं लालू जी।बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सारण की लड़ाई को सिंगापुर की बहू और बिहारी प्राइड से जोड़ दी है.विजय सिन्हा ने कहा,बिहार की बेटी का सम्मान नहीं और जो बेटी सिंगापुर में बहू बन गई वो अब वो बिहार की उम्मीदवार बनेगी,ये बिहार की जनता तय करे कि जो सही में बिहारी है उसके साथ चलेगी या फिर उसके साथ जो सिंगापुर में जाकर वहां के लोगों की सेवा कर रही है।