Robert Vadra News: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने सोमवार को नई दिल्ली में ब्रिटेन में स्थित भगोड़े हथियार बिचौलिए संजय भंडारी से जुड़े मामले में पूछताछ की है।इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा से ईडी उनकी कंपनी द्वारा गुरग्राम में जमीन खरीदने संबंधित अन्य धनशोधन मामले में पूछताछ कर चुकी है।
Read more: Robert Vadra: ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से फिर की पूछताछ, क्या संजय भगोड़ा घोषित होने पर बड़ा दबाव?
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ
ईडी रॉबर्ट वाड्रा से नई दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में पूछताछ कर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में कई सवालों का जवाब जानना चाहती है।इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने पिछले महीने इसी केस में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था लेकिन विदेश यात्रा के कारण रॉबर्ट ने अपने समन को स्थगित करने का अनुरोध किया था।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय भंडारी भगोड़ा घोषित
दिल्ली इनकम टैक्स विभाग ने संजय भंडारी के खिलाफ छापे मारे थे जिसके बाद वह 2016 में लंदन भाग गया था।दिल्ली की एक अदालत ने हाल ही में उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था।वहीं दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी,राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की अभियोजन शिकायत पर संज्ञान लेने के संबंध में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है।
नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
कोर्ट ने इस मामले में 29 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।मामला नेशनल हेराल्ड मामले में पूरक अभियोग-पत्र पर संज्ञान लेने से संबंधित था है जिसमें कांग्रेस के नेताओं के विरूद्ध धनशोधन के आरोप लगाए गए हैं।सभी आरोपियों ने आरोप-पत्र के संज्ञान पर प्रवर्तन निदेशालय की याचिका का विरोध किया है और लगाए गए आरोपों का खंडन किया है।
कांग्रेस नेताओं की यंग इंडियन कंपनी में शेयर
एजेंसी का अरोप है कि,नेशनल हेराल्ड के प्रकाशकों,एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्तियों के कथित धोखाधड़ीपूर्ण अधिग्रहण से प्राप्त अपराध की आय का शोधन किया गया था।यंग इंडियन का कहना है कि,इन सम्पत्तियों की कीमत 2000 करोड़ रुपये से अधिक है।कांग्रेस के नेताओं की यंग इंडियन कंपनी में बहुसंख्यक शेयरधारक होने की बात कही जा रही है।
Read more: IRB Infra Share Price: IRB Infra शेयर पर ब्रोकिंग फर्म बुलिश, टारगेट प्राइस से दिखा जबरदस्त अपसाइड