Robbery in Axis Bank of Raigarh: छत्तीसगढ़ रायगढ़ में दिन दिहाड़े नाकाबपोश बदमाशों ने एक्सिस बैंक के अंदर घुसकर करोड़ों रुपये की लूटपाट की वारदात सामने आयी है। बीती रात 19 सितंबर को सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच बदमाशों ने दिन दिहाडे़ बैंक के अंदर घुस गए। बदमाशों ने पहले बैंक मैनेजर को चाकू मारा और बाकी बैंक कर्मियों असलहों के बल पर बंधक बनाकर नकदी और सोने चांदी लेकर फरार हो गए है। बैंक कर्मियों के अनुसार बैंक की डकैती की करम करोडो रुपयो के ऊपर बताई जा रही है। सूचना के बाद मौक पर पहुंची पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल कर रही है।
Read more: PM मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर राज्य सरकार तैयारियों में जुटी
बदमाश ने मैनेजर पर चाकू से किया हमला
मामला रायगढ़ जिले के ढिमरापुर चौक स्थित एक्सिस बैंक है। बैंक कर्मचारियों ने सुबह जैसे ही गेट खोला। बैंक खोलने के दौरान नकाबपोश बदमाश हथियारों के साथ बैंक में घुस गए और सभी कर्मचारी को बंधक बना लिया। इसके अलावा बैंक के मैनेजर को बदमाशो ने चाकू से हमला किया है। घटना के बाद बदमाशो ने करोडो रुपए लेकर मौके से फरार हो गए है। बैंक कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस के आला अफसर पहुंच हुए है। बैंक के अंदर को स्थिति का निरीक्षण किया जा रहा है।
घटना की जानकारी पुलिस की दी गई
रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि लगभग 10 बजे के आस पास बैंक वालों ने डायल 112 पर सूचना दी है। पुलिस की मिली सूचना पर एसपी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के द्वारा डकैती की गई है। सूचना मिलते ही रायगढ़ पुलिस की पूरी टीम एक्सिस बैंक पहुंच गई। बदमाशों ने बैंक मैनेजर के जांघ में चाकू मारकर घायल कर दिया था। इसके आलावा और सभी स्टाफ को बंधक बनाकर उनके द्वारा लूट पाठ की गई है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए है। शहर एसपी ने बतया कि बदमाशों की तालाश के लिए एक अलग से टीम गठित कर दी गई है।
Read more: Sonia Gandhi ने महिला आरक्षण बिल को लेकर संसद में पहली बार दिया भाषण…
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
रायगढ़ एसपी सदानंद कुमार बदमाशो को पकडने के लिए गठित टीम की कड़े निर्देश दिए है। रायगढ़ जिला ओडिशा राज्य से जुडे होने को लेकर बदमाश दूसरे राज्य में जाने की संभावना बनी है। इस लिहाज से आरोपियों को पकड़ने के लिए रायगढ़ पुलिस ओडिशा पुलिस से भी संपर्क कर जिले के बॉर्डर में नाकेबंदी कर रही है। बैंक के आस पास के सभी सीसीटीवी फुटेज से रायगढ़ पुलिस आरोपियों को ट्रैक करने में जुट गई है।
बदमाशो को पकडने के लिए नाकाबंदी
रायगढ़ एसपी ने बैंक लूट घटना के बाद बदमाशों को पकडने के लिए शहर के अंदर नाकाबंदी कर दी है। पुलिस ने रायगढ़ जिलो के आलाव कई जिलों की पुलिस से संपर्क कर बदमाशो तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसके आलावा पुलिस रायगढ़ समेत सभी पड़ोसी जिलों में और पड़ोसी राज्यों में बात कर नाकेबंदी की जा रही है।