रोडवेज बस ने स्कूटी सवार छात्रा को मारी टक्कर, कंधे की हड्डी टूटी…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- Mohd kaleem

लखनऊ: आशियाना में आलमबाग डिपो की रोडवेज बस ने स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा छिटककर दूर जा गिरी और बस स्कूटी को नीचे घसीटते हुए करीब 20 मीटर घसीटती गई। हादसे के वक्त छात्रा ने हेलमेट पहन रखा था, इसलिए सिर पर गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन गिरने से कॉलर बोन यानी कंधे की हड्डी टूट गई। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बस अपने कब्जे में ले ली है। चालक की तलाश हो रही है। छात्रा को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे परिजन कमांड अस्पताल लेकर चले गए।

स्कूटी बस के पहिए में फंसकर 20 मीटर तक घिसटी…

वृन्दावन सेक्टर-छह निवासी आर्मी से रिटायर राजेश मिश्रा के मुताबिक बेटी प्रगति (24) प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह बाराबिरवा चौराहा स्थित कोचिंग से स्कूटी से घर लौट रही थी। वह देवीखेड़ा पेट्रोल पंप पर तेल डलवाकर मुख्य मार्ग पर आई ही थी, तभी पीछे से आ रही बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी बस के पहिए में फंसकर 20 मीटर तक घिसटी गई। राहगीरों के शोर मचाने पर बस चालक कूदकर भाग निकला। पीछे से आ रहे छात्रों के साथियों ने आस-पास के लोगों की मदद से उसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। परिवार वाले प्राथमिक उपचार के बाद उसे निजी अस्पताल लेकर चले गए।

इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक पीड़ित परिवार की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। बस को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version