सपा विधायक के अथक प्रयास से गांव में शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह

रायबरेली: आज के इस टेक्नोलॉजी के युग में बिना गैजेट्स, इंटरनेट या इन्फ्रास्ट्रक्चर के हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर पाते हैं। हर सुख-सुविधाओं के बीच हम अपना जीवन और आसान बनाने में लगे हुए हैं। हालांकि अगर आपसे एक दिन बिना फोन, लैपटॉप और इंटरनेट के गुजारने को कहा जाए तो आपके लिए यह असंभव जैसा होगा। समाजवादी पार्टी से हरचंदपुर विधानसभा का नेतृत्व कर रहे विधायक राहुल लोधी अपने कामकाज को लेकर सदैव चर्चा में बने रहते हैं।

Read more: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 230 रनों का दिया लक्ष्य, कौन सी टीम मारेगी बाजी ?

जनता के प्रति लगाव में दूरियां आने लगती

अगर किसी राजनीतिक पद पर विराजमान होने के बाद जनप्रतिनिधियों का जनता के प्रति लगाव में दूरियां आने लगती है। और चुनाव के समय वह फिर करीब पहुंचते हैं। लेकिन हरचंदपुर से सपा विधायक राहुल लोधी अपने सहज और सरल स्वभाव मिलनसार व्यक्तित्व के लिए सदैव परिचित चेहरा उभर कर सामने आते हैं। विधायक राहुल लोधी में सबसे बड़ी खासियत यह है। कि वह अपने प्रतिद्वंदियों कि समस्या को उतनी गंभीरता से लेते हैं।

Read more: श्रीनगर में आतंकी हमला, आतंकियों ने पुलिस को बनाया निशाना, मारी गोली

सड़क पर मरम्मत कार्य नहीं कराया

जितना वह अपने कार्यकर्ता की समस्या को सुनते हैं। विधायक द्वारा खीरों विकास खंड के बकुलिहा ग्राम सभा ठकुराइन खेड़ा गांव जाने के लिए आजादी के बाद से आज तक खड़ंजे के अलावा कोई भी सुगम मार्ग नहीं था। ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत के लिए सपा विधायक राहुल लोधी से गुहार लगाई थी। गौरतलब है कि आजादी के बाद से आज तक उक्त कच्ची सड़क पर मरम्मत कार्य नहीं कराया गया था। आजादी के बाद कई जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र में हुए लेकिन किसी जन प्रतिनिधि का ध्यान इस गांव की विकास की ओर नहीं गया। गांव के लोगों द्वारा विधायक के आवास पर पहुंचकर समस्या से अवगत कराया।

काफी वर्षों से असुविधा का सामना करना पड़ा

उसके बाद भ्रमण कार्यक्रम के तहत गांव पंहुचा और देखा कि वास्तव में गांव वालों को काफी वर्षों से असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सपा विधायक ने तुरंत ही शासन को प्रस्ताव भेज बकुलिहा -ठकुराईन खेड़ा संपर्क मार्ग अतिशीघ्र बनवाने की मांग की थी। विधायक के अथक प्रयास के बाद गांव में सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है। विधायक ने पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पूर्वक जांच की तथा कमियां मिलने पर फटकार भी लगाई। गांव के लोगों ने विधायक की भूरि भूरि प्रशंसा की। जनता का कहना है कि यदि सपा विधायक राहुल लोधी इसी तरह जनता के बीच में रहकर जनता की सेवा करते रहेंगे तो आने वाले चुनाव में फिर सपा की सरकार बनने से कोई रोक नहीं पायेंगा।

Share This Article
Exit mobile version