Road Accident: सड़क हादसे में ई रिक्शे को डंपर ने मारी टक्कर,चालक समेत 7 लोगों की हुई मौत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

West Bengal Accident: पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के गुराप इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां एक डंपर और ई रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई.टक्कर इतनी जोरदार थी कि,हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है.बताया जा रहा है कि,डंपर गाड़ी ने ई रिक्शा को बुरी तरह से कुचल दिया जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है.मृतकों में 2 बच्चों के भी शामिल होने की खबर है वहीं इस सड़क दुर्घटना के बाद इलाके में माहौल काफी गरमा गया है।

Read More:‘चुनाव के पहले युद्ध-युद्ध खेल रहे हैं’ CM ममता ने BJP पर साधा निशाना

भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक,हुगली में गुराप के कांगसारिपुर जंक्शन पर एक डंपर अचानक ई रिक्शे पर चढ़ गया.जिसमें डंपर के पहिए के नीचे आने से सभी यात्री घायल हो गए घायल यात्रियों को तुंरत बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.अस्पताल में डॉक्टर ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया.स्थानीय लोगों के अनुसार ई रिक्शा वास्ता से गुराप की ओर जा रहा था,जहां यात्रियों से भरा हुआ ई रिक्शा ई रिक्शा डंपर के नीचे आ गया.सूचना पर गुराप पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने डंपर के नीचे से ई रिक्शा को निकाला।

Read More:देश को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात,Ahmedabad में PM मोदी ने दिखाई एक साथ हरी झंडी

ई रिक्शा चालक की हुई मौत

हादसे में मृतकों की पहचान विद्युत बारा (29), उनकी पत्नी प्रीति बारा (22) और उनके बेटे बिहान बारा (2) के रूप में की गई है। इन सभी का घर हुगली के दादपुर बक्रेश्वर इलाके में है.जबकि हादसे में घायल एक अन्य ई रिक्शा यात्री श्रीजा भट्टाचार्य की मौत हो गई.हादसे में हुगली के पांडुआ इलाके के नुपुर दास और रामप्रसाद दास की भी मौत हो गई.पुलिस सभी मृतकों को बर्दवान के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेकर गई जहां सभी मृतकों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

हादसे की सूचना पर बर्दवान थाने के एक अन्य टोटो यात्री श्रीजा भट्टाचार्य (20) की मौत हो गयी.उनका घर हुगली के वस्त्रा इलाके में है. हादसे में हुगली के पांडुआ इलाके के नुपुर दास (50) और रामप्रसाद दास (62) की मौत हो गयी. पुलिस सभी मृतकों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आयी. यहीं पर पोस्टमार्टम किया जाएगा। घटना की खबर पाकर बर्दवान थाने के आईसी दिबेंदु दास बर्दवान अस्पताल पहुंचे,हादसे में ई रिक्शा चालक भी गंभीर रुप से घायल हो गए जिसके सिर और हाथ पर कई चोटें आई हैं बाद में ई रिक्शा चालक की भी मौत हो गई।

Share This Article
Exit mobile version