Road Accident: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर दो कारों की टक्कर में 7 की मौत,5 घायल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
समृद्धि एक्सप्रेसवे पर दो कारों की टक्कर

Samruddhi Expressway Accident: देश में हो रहे सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है. मुंबई नागपुर समृद्धि महामार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर जालना जिले में स्थित समृद्धि एक्सप्रेसवे बीती रात एक भयानक दुर्घटना हुई. कदवांची गांव के पास मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर दो कारों की जोरदार टक्कर में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.

Read More: दिल्ली पुलिस ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के घर पर हमले के मामले में दर्ज की FIR

अर्टिगा हाईवे पर लगे बैरिकेड से जा टकराई

अर्टिगा हाईवे पर लगे बैरिकेड से जा टकराई

बताते चले कि यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ जब एक स्विफ्ट डिजायर कार फ्यूल भरने के बाद गलत दिशा में हाईवे पर आ गई और नागपुर से मुंबई जा रही एक अर्टिगा कार से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि अर्टिगा कार हवा में उछल कर हाईवे पर लगे बैरिकेड से जा टकराई, जबकि यात्री कार से उछलकर सड़क पर गिर पड़े. दूसरी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और एक ढेर के समान सड़क किनारे गिर गई.

Read More: T20 World Cup 2024 का फाइनल मुकाबला आज,India vs South Africa में कौन रचेगा इतिहास?

घायलों का इलाज जारी

घायलों का इलाज जारी

घटना के बाद आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही समृद्धि हाईवे पुलिस और जालना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कारों को हटाया गया. घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. समृद्धि एक्सप्रेसवे, जिसे मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे भी कहा जाता है, महाराष्ट्र में आंशिक रूप से चालू है. यह छह लेन और 701 किलोमीटर लंबा एक्सेस-कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे है, जो मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाली देश की सबसे लंबी ग्रीनफील्ड सड़क परियोजनाओं में से एक है.

Read More: Moradabad में भारी बारिश की के कारण जल भराव की स्थिति, नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

कर्नाटक के हावेरी में 13 लोगों की मौत

कर्नाटक के हावेरी में 13 लोगों की मौत

आपको बता दे कि कर्नाटक के हावेरी में ब्यादगी तालुक के गुंडेनहल्ली चौक पर शुक्रवार तड़के ट्रक से एक वैन के कथित तौर पर टकरा जाने से उसमें सवार दो बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए. इस हादसे में मारे बच्चे चार और छह साल के थे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

Read More: UGC NET परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान, 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी परीक्षा

NDA vs India: 10 सीट पर उपचुनाव...NDA Vs I.N.D.I.A,किसका पलड़ा भारी...किसकी कैसी तैयारी ?
Share This Article
Exit mobile version